scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में कितने महंगे पड़े पिछले 10 साल में 'मुफ्त वाले' वादे? देखें VIDEO

दिल्ली में कितने महंगे पड़े पिछले 10 साल में 'मुफ्त वाले' वादे? देखें VIDEO

दिल्ली में फ्री के वादों पर इतना ज़ोर क्यों है? क्योंकि यहाँ आबादी कम है. 10 साल में सब्सिडी 607% तक बढ़ चुकी है. मुफ्त बिजली का खर्च 1133% बढ़ा है. पानी सब्सिडी में 2300% की बढ़ोतरी हुई. महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा से सब्सिडी खर्च 349% बढ़ा. दिल्ली का बजट 78,800 करोड़ का है, जिसमें 21,000 करोड़ मुफ्त योजनाओं पर खर्च होंगे. क्या सरकार की कमाई खर्च से कम नहीं हो सकती? तब जरूरी सुविधाएं कैसे मिलेंगी?

Advertisement
Advertisement