scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi: नवरात्रों में कालका जी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़, Corona नियमों की उड़ रहीं धज्जियां, देखें

Delhi: नवरात्रों में कालका जी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़, Corona नियमों की उड़ रहीं धज्जियां, देखें

नवरात्र चल रहे हैं और मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ भी बढ़ रही है. दिल्ली के कालका जी मंदिर के बाहर पूजा अर्चना करने वालों की इतनी भारी भीड़ देखने को मिली. कोरोना काल में जब हर रोज ये डर सता रहा है कि जरा सी लापरवाही कहीं दोबारा से हमें घर में बंद रहे को मजबूर न कर दे, ऐसे में मंदिर के बाहर ऐसी भीड़ डर को दोगुना कर रही है. बिना कोरोना नियमों का पालन किये हुए लोग एक दूसरे से सट के खड़े हैं जैसे कभी कोई कोरोना था ही नहीं. ज्यादातर लोगों के मुंह पर मास्क भी नहीं दिख रहा है और दो गज की दूरी का तो किसी को ख्याल ही नहीं है. देखें सुशांत मेहरा की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement