scorecardresearch
 
Advertisement

Corona: मिनी वॉररूम में तब्दील दिल्ली की डिस्पेंसरीज, ऐसे कर रहीं काम

Corona: मिनी वॉररूम में तब्दील दिल्ली की डिस्पेंसरीज, ऐसे कर रहीं काम

कोरोना की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा राहत की बात ये है कि केस भले ही दूसरी लहर से ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन दूसरी लहर की तरह लोगों में गंभीर लक्षण नहीं हैं. जिसकी वजह से अस्पतालों में भर्ती होने की नौबत कम आ रही है. होम आईसोलेशन में ही लोग ठीक हो रहे हैं. दिल्ली में इस वक्त 55 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज होम आईसोलेशन में है, जिनको दिल्ली सरकार घर पर ही मेडिकल किट उपलब्ध करवा रही है. इस काम के लिए दिल्ली सरकार की डिस्पेंसरियों को मिनी वॉररूम में तब्दील किया गया है. दिल्ली में एक ऐसे ही मिनी वॉररुम का आजतक ने जायजा लिया है.

Many Covid-19 patients in Delhi are in home isolation. To assist these patients, the Delhi government is offering tele-consultancy services, while dispensaries are providing Covid kits to help coronavirus patients in their neighbourhood.

Advertisement
Advertisement