scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi के बाजारों में उड़ रही Corona नियमों की धज्जियां, देखें Markets का हाल

Delhi के बाजारों में उड़ रही Corona नियमों की धज्जियां, देखें Markets का हाल

दिल्ली के बाजारों मे दो गज की दूरी के नियम जैसे भीड़ में ही कहीं खो गए हैं. मास्क लगाने की मजबूरी बेहिसाब, बेकाबू भीड़ में लुप्त हो गई है. दिल्ली के बाजारों में कोरोना को भूलकर सबकुछ पुरानी रफ्तार से चल रहा है. दिल्ली के बाजारों- सरोजिनी नगर, लाजपत नगर, गफ्पार मार्केट और करोल बाग का हाल बता रहा है कि लोग कोरोना के बीच किस कदर लापरवाही बरत रहे हैं. कोरोना प्रोटॉकल का किसी को कोई ख्याल नहीं है. सवाल ये है कि क्या जान जरुरी है या बाजार? क्या सरकारें भीड़ के इस बेहिसाब सैलाब को नहीं देख रही हैं? क्या इन्हें रोका नहीं जाना चाहिए? सरकारें फिक्र तो जता रही हैं लेकिन इन तस्वीरों से आंखे क्यों मूंदे बैठी हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Amid rising COVID-19 cases in the national capital, a video purportedly showing shoppers falling on each other and struggling to walk in a crowded Sarojini Nagar market went viral on social media on Wednesday. Watch how Delhi markets are raising covid concern.

Advertisement
Advertisement