देश में ओमिक्रॉन के साथ ही कोरोना के केस भी बढ़ते जा रहे हैं. लिहाजा पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक ही स्कूल के 29 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इससे स्कूल समेत आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बता दें कि नदिया के कल्याणी में नवोदय केंद्रीय विद्यालय में बच्चे संक्रमति मिले हैं. अब स्कूल के सभी छात्रों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है. इससे पहले कल हिमाचल प्रदेश के एक स्कूल में 23 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
29 students of a residential school in Kalyani district of West Bengal have tested positive for Covid-19. The official further said that the parents have been asked to take the students back home. Watch the video for more information.