scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai में तेजी से बढ़ते Corona के केस, 24 घंटे में चौंकाने वाला इजाफा

Mumbai में तेजी से बढ़ते Corona के केस, 24 घंटे में चौंकाने वाला इजाफा

मुंबई में कोरोना के मामलों में पिछले 24 घंटे में चौंकाने वाला इजाफा हुआ है. बुधवार को मुंबई में कोरोना के 490 केस दर्ज हुए हैं जबकि 24 घंटे पहले 327 केस आए थे. वहीं महाराष्ट्र में भी आज हजार से ज्यादा केस आए हैं. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 1201 केस आए हैं. इसमें अकेले 490 केस मुंबई से हैं. मुंबई में फिर से जिस तरह से कोरोना के मामलों की रफ्तार बढ़ रही है वो डराने वाली है. गनीमत ये है कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन वेरिएंट का कोई नया केस रिकॉर्ड नहीं हुआ है. वैसे महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 65 केस हैं जो देश भर में सबसे ज्यादा हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Mumbai on Wednesday reported 490 new Covid cases on a day when Maharashtra recorded the highest single-day spike in 48 days with 1,201 fresh Covid cases. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement