scorecardresearch
 

सूरत पुलिस कमिश्‍नर ने कहा, 'पुलिस से बचने के लिए 17 सिम कार्ड बदल चुका है नारायण साईं'

आसाराम के बेटे नारायण साईं की तलाश में दिल्ली में कई जगह छापेमारी चल रही है. सूरत पुलिस की टीम दिल्‍ली में है और दिल्‍ली पुलिस उनकी मदद कर रही है.

Advertisement
X
नारायण साईं
नारायण साईं

आसाराम के बेटे नारायण साईं की तलाश में दिल्ली में कई जगह छापेमारी चल रही है. सूरत पुलिस की टीम दिल्‍ली में है और दिल्‍ली पुलिस उनकी मदद कर रही है. वहीं, नारायण साईं बार-बार सिम कार्ड बदल रहा है, जिससे पुलिस उस तक ना पहुंच सके. 

पढ़िए नारायण साईं के लव लेटर्स

पु‍लिस ने दिल्‍ली में आसाराम के आश्रम में छापा मारा है. रोहिणी, नजफगढ़, जफरपुर कलां, रिज रोड़ पर भी छापे मारे गए हैं. नारायण साईं पर सूरत पुलिस कमिश्‍नर ने कहा, 'बार-बार जगह बदल रहा है नारायण साईं. दो दिन पहले एमपी के शिवपुर में था नारायण साईं. वह एमपी के 17 सिम बदल चुका है.' दिल्‍ली के अलवा छिंदवाड़ा, यूपी और इंदौर में भी पुलिस की टीमें पहुंची हुई हैं.

वीडियो: क्‍या आसाराम का बेटा, बीवी और बेटी भी जाएंगे जेल?

उल्‍लेखनीय है कि सूरत की दो बहनों ने आसाराम और नारायण साईं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. दोनों बहनों का आरोप है कि आसाराम और नारायण साईं ने उनसे बलात्कार और अप्राकृतिक संबंध ही नहीं बनाए बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी.

Advertisement

वीडियो: नारायण साईं ने अखबार में इश्‍तेहार देकर दी सफाई

सूरत की दो बहनों के यौन शोषण का केस दर्ज कराने के बाद आसाराम के बेटे नारायण साईं फरार हो गए हैं. उन्हें पकड़ने के लिए सूरत पुलिस ने छह टीमें बनाई हैं, जो जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं. फिलहाल सूरत पुलिस दिल्‍ली में है और नारायण साईं को गिरफ्तारी के लिए ढूंढ रही है.

Advertisement
Advertisement