scorecardresearch
 

IIMC में जाने-माने पत्रकारों ने याद किए कॉलेज के दिन

दिल्ली के आईआईएमसी में रविवार को जाने-माने पत्रकारों का जमावड़ा लगा. मौका था IIMC मीट का, जहां इंस्टिट्यूट से पढ़कर नाम कमा चुकी हस्तियों को सम्मानित किया गया. इस शो का थीम था ‘कैंपस के राइटर’.

Advertisement
X

दिल्ली में आईआईएमसी में रविवार को जाने-माने पत्रकारों का जमावड़ा लगा. मौका था IIMC मीट का, जहां इंस्टिट्यूट से पढ़कर नाम कमा चुकी हस्तियों को सम्मानित किया गया. इस शो का थीम था ‘कैंपस के राइटर’.

IIMC में हुए इस कार्यक्रम में देश के जाने-माने पत्रकार इकट्ठा हुए. इस कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई और फिर शुरू हो गया सिलसिला उन पत्रकारों को सम्मानित करने का, जिन्होंने लेखन की दुनिया में अपना नाम रोशन किया है. कई जानी-मानी हस्तियों को यहां सम्‍मानित किया गया.

देश के नंबर 1 न्‍यूज चैनल आज तक के संपादक सुप्रिय प्रसाद और तेज के संपादक संजय सिन्हा ने भी मंच साझा किया. उन्होंने लेखकों को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की. कुछ ऐसे लोग भी यहां मौजूद थे जो बॉलीवुड में भी अपना नाम कमा चुके हैं.

एक ही छत के नीचे सभी से मिलकर कॉलेज के दिनों को फिर से याद किया.

Advertisement
Advertisement