scorecardresearch
 

'अमीर बन गया हूं, अब नहीं करूंगा चोरी...' दोस्त के सामने दिल्ली के सबसे बड़े ज्वैलथीफ ने खाई कसम

दिल्ली में 25 करोड़ के जेवरात चोरी करने के लोकेश श्रीवास उर्फ गोलू को आज कोर्ट (Court) में पेश किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, लोकेश ने चोरी के बाद अपने दोस्त शिवार को सोने की दो चेन गिफ्ट (Gift) दी थीं. साथ ही से भी कहा था कि वो आगे से चोरी नहीं करेगा.

Advertisement
X
लोकेश श्रीवास उर्फ गोलू.
लोकेश श्रीवास उर्फ गोलू.

दिल्ली के जंगपुरा स्थित उमराव सिंह ज्वैलरी हाउस से 25 करोड़ के जेवरात चोरी (Robbery) करने वाले लोकेश श्रीवास उर्फ गोलू को आज यानि गुरुवार को कोर्ट (Court) में पेश किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसने छत्तीसगढ़ जाने के बाद दोस्त शिवा को सबसे बड़ी चोरी के बारे में बताया था. कहा था कि वह अमीर बन गया है, अब आगे से वह चोरी नहीं करेगा.

उसने खुशी में सोने की दो चेन (Gold Chain) शिवा को दे दी थी. छत्तीसगढ़ पुलिस ने शिवा को जब गिरफ्तार किया था, तो उसके कब्जे से दोनों चेन बरामद की थी. दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस आरोपी लोकेश को बुधवार शाम दिल्ली ले आई. दिल्ली पुलिस इसके कब्जे से बरामद जूलरी को भी ले आई है.

दिल्ली पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वारदात वाले दिन यानि 24 सितंबर को आरोपी लोकेश रात 11.45 बजे शोरूम में छत के रास्ते घुसा, फिर शोरूम में ही सो गया था. आरोपी ने बताया कि वह शोरूम में जाकर इसलिए सोया था कि अगर वह रात में स्ट्रांग रूम को काटेगा तो आवाज होगी और आसपास के लोगों को पता लग जाएगा.

वह अगले दिन सुबह आठ-नौ बजे सोकर उठा, इसके बाद उसने 11.30 बजे तक इंतजार किया. उसे लगा कि सुबह कोई शोरूम में आ सकता है. अगर कोई आ गया तो वह छत के रास्ते भाग जाएगा. जब 11.30 बजे कोई नहीं आया तो उसने आभूषणों को समेटना शुरू किया. उसने स्ट्रांग रूम को काटना शुरू किया. वह पेचकस व गिरंडर खरीदकर लाया था. उसे हथौड़ा शोरूम में ही मिल गया था.

Advertisement

दोस्त शिवा को बताई थी पूरी कहानी

गहनों को समेटकर वह छत के रास्ते ही बाहर निकला. शोरूम से करीब 50 मीटर की दूरी पर उसे ऑटो मिल गया था. ऑटो से वह कश्मीरी गेट बस अड्डे पहुंचा था. आरोपी ने बताया कि छत्तीसगढ़ जाकर अपने दोस्त शिवा को बताया कि उसने उम्मीद नहीं की थी कि उसे इतना माल मिल जाएगा. उसने गहनों को अपने किराये के मकान में रख दिया था.

लोकेश को कोर्ट में किया जाएगा पेश

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी लोकेश को दिल्ली ले आया गया है. जिले के एएटीएस प्रभारी राजेंद्र सिंह डागर की देखरेख में पुलिस टीम विमान से उसे दिल्ली लेकर आई है. ट्रांजिट रिमांड खत्म होने के बाद बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement