scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ के 'डुप्लिकेट' लालकिले से भाषण देकर वोटरों को सपने दिखाएंगे नरेंद्र मोदी

आम चुनाव के बाद केंद्र की सत्ता पाने को आतुर बीजेपी और पार्टी की ओर पीएम पद के संभावित उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी के लिए शनिवार का दिन बेहद अहम है. एक ओर मोदी छत्तीसगढ़ में बनाए गए 'डुप्लिकेट' लालकिले से भाषण देने वाले हैं, तो दूसरी ओर आरएसएस पीएम पद की उम्‍मीदवारी पर विचार-मंथन करने जा रहा है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

आम चुनाव के बाद केंद्र की सत्ता पाने को आतुर बीजेपी और पार्टी की ओर पीएम पद के संभावित उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी के लिए शनिवार का दिन बेहद अहम है. एक ओर मोदी छत्तीसगढ़ में बनाए गए 'डुप्लिकेट' लालकिले से भाषण देने वाले हैं, तो दूसरी ओर आरएसएस पीएम पद की उम्‍मीदवारी पर विचार-मंथन करने जा रहा है.

नरेंद्र मोदी शनिवार को खास मिशन के तहत छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर पहुंच रहे हैं. बीजेपी के भावी पीएम उम्मीदवार के भाषण के लिए दिल्ली के लालकिले जैसा ही मंच बनाया गया है.

नरेंद्र मोदी के लिए लालकिला छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में बनाया गया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह अपनी 10 हजार किलोमीटर लंबी विकास यात्रा पूरी होने पर अंबिकापुर में रैली करेंगे. इसमें मोदी भी शिरकत करने जा रहे हैं. रमन सिंह ने ही मोदी के भाषण के लिए लालकिले जैसा मंच तैयार करवाया है.

मोदी के नाम पर संघ में माथापच्‍ची
मोदी की दावेदारी पर मुहर कब लगे, इन चर्चाओं के बीच शनिवार को ही दिल्ली में संघ की अहम बैठक हो रही है. संघ यह तय करेगा कि पीएम के लिए मोदी के नाम का एलान कब हो. इस अहम मसले पर 4 सितंबर को संघ प्रमुख मोहन भागवत की लालकृष्‍ण आडवाणी और सुषमा स्‍वराज के साथ बैठक हो चुकी है. बताया जा रहा है कि आडवाणी ने राय दी है कि जो भी फैसला हो, वह विधानसभा चुनाव के बाद ही हो.

Advertisement

मोदी की उम्‍मीदवारी के एलान पर एक राय नहीं
वैसे समझा जा रहा है कि बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर मोदी के नाम का एलान 9 सितंबर को नहीं होगा. आरएसएस विचारक दिलीप देवधर ने साफ कहा है कि पीएम पद के लिए मोदी की दावेदारी का एलान मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद होगा. खबर है कि मोदी पर फैसला शिवराज सिंह चौहान के विरोध के चलते टाल दिया गया है.

शिवराज की चाल से मोदी को झटका?
हालांकि शिवराज ने कहा है कि उन्हें मोदी के नाम पर एतराज नहीं है. शिवराज ने ट्वीट करके कहा कि मोदी विरोध की खबरें आधारहीन हैं. सही वक्त आने पर पार्टी ही पीएम पद का दावेदार तय करेगी. इस बीच बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी मोदी का बचाव किया है. राजनाथ ने कहा कि मोदी को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement