scorecardresearch
 

ये क्या... दिग्विजय सिंह की नजर में नरेंद्र मोदी हुए 'समझदार'!

अब तक नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर से करने वाले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की मानें तो गुजरात के मुख्यमंत्री समझदार हो रहे हैं. पर ये तारीफ के शब्द नहीं, बल्कि उनकी पीएम महात्वाकांक्षा पर तंज है.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

अब तक नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर से करने वाले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की मानें तो गुजरात के मुख्यमंत्री समझदार हो रहे हैं. पर ये तारीफ के शब्द नहीं, बल्कि उनकी पीएम महात्वाकांक्षा पर तंज है. दरअसल, शिक्षक दिवस के मौके पर एक सवाल के जवाब में मोदी ने कहा था कि वे पीएम बनने का सपना नहीं देखते हैं. उन्‍होंने एक कदम आगे बढ़कर कहा कि सपना देखने वाले बर्बाद हो जाया करते हैं.

मोदी के इस बयान पर चुटकी लेते हुए दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, मोदी कहते हैं कि पीएम बनने का सपना देखने वाले हो जाते हैं बर्बाद. क्या वे सदा से पीएम इन वेटिंग आडवाणी से सीख ले रहे हैं'.

मोदी की समझदार बताते हुए उन्होंने आगे लिखा, या फिर मोदी अपना भविष्य जानते हैं. गुजरात में एक कहावत है ना... लेबा गया हवेली खो दियो अहमदाबाद. ऐसा लगता है कि मोदी समझदार हो गये हैं'

इसके बाद जब दिग्विजय सिंह मीडिया के सामने आए तो मोदी के मिशन दिल्ली पर चुटकी लेने का मौका फिर नहीं चूके.

उन्होंने कहा, 'मोदी जी ने बयान दिया है कि मैं 2017 तक गुजरात का मुख्यमंत्री रहूंगा, और पीएम का सपना देखने वाले बर्बाद हो जाते हैं. अब पिछले दिनों में ये सपना देखने वालों में सबसे आगे कोई रहा है तो वो आडवाणी जी हैं. अगर उन्होंने आडवाणी जी से सीख ली है तो उन्हें बहुत-बहुत बधाई.'

Advertisement
Advertisement