जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने अपनी पार्टी और नेता के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है. पिंटू ने खुलेआम पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि मोदी हैं तो मुमकिन है. इंडिया गठबंधन की बैठक सिर्फ चाय-समोसे तक ही है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बोलेंगे तो इस्तीफा दे दूंगा. पिंटू ने खुद को बीजेपी कोटे का बताते हुए कहा कि RJD के साथ गठबंधन उन्हें कभी मंजूर नहीं था.
JDU MP Sunil Kumar Pintu has raised the voice of rebellion against his party and leader. Pintu had openly praised PM Modi and said that if Modi is there then everything is possible. Watch