scorecardresearch
 

गया रोडरेज केस: मनोरमा देवी को नहीं मिली जमानत, कोर्ट में सुनवाई टली

गया कोर्ट ने पुलिस से केस डायरी और केस रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा. अभी जमानत अर्जी पर अगली सुनवाई की तारीख तय नहीं हुई है.

Advertisement
X

गया रोड रेज मामले में जेल में बंद जेडीयू की निलंबित एमएलसी मनोरमा देवी को मंगलवार को भी गया सेशन कोर्ट से राहत नहीं मिली. कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी.

कैदी नंबर 10460 हैं मनोरमा देवी
गया कोर्ट ने पुलिस से केस डायरी और केस रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा. अब जमानत अर्जी पर अगली सुनवाई 27 मई को होगी. मनोरमा फिलहाल गया सेंट्रल जेल के महिला वार्ड में हैं. जेल में उनकी पहचान कैदी नंबर 10460 के रूप में है.

जरूर पढ़ें: मनोरमा देवी ने ऐसे तय किया ट्रक ड्राइवर की बेटी से MLC तक का सफर

मनोरमा का दावा- नहीं पीती शराब
गया रोडरेज केस के मुख्य आरोपी और मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव की तलाश के दौरान 9-10 मई की रात को पुलिस ने उनके घर से छह शराब की बोतलें बरामद की थीं. हालांकि मनोरमा ने दावा किया था कि ना तो वह शराब पीती हैं और ना ही उनके घर पर पुलिस की छापेमारी के दौरान वह शराब पीते पकड़ी गई थीं.

Advertisement

मनोरमा देवी ने 17 मई को अदालत के सामने सरेंडर किया था और कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

Advertisement
Advertisement