scorecardresearch
 

गांधी मैदान से 5 बम बरामद, सभी किए गए निष्क्रिय

भाजपा की 27 अक्‍टूबर को पटना में हुई हुंकार रैली के दौरान वहां हुए बम विस्फोट के तीसरे दिन भी गांधी मैदान से पुलिस ने 5 बम बरामद किए. इन सभी बमों को निष्क्रिय कर दिया गया है.

Advertisement
X
बम निरोधक दस्ते का सदस्‍य बम निष्‍क्रिय करते हुए
बम निरोधक दस्ते का सदस्‍य बम निष्‍क्रिय करते हुए

बीजेपी की 27 अक्‍टूबर को पटना में हुई हुंकार रैली के दौरान वहां हुए बम विस्फोट के तीसरे दिन भी गांधी मैदान से पुलिस ने 5 बम बरामद किए. इन सभी बमों को निष्क्रिय कर दिया गया है.

गांधी मैदान थाना प्रभारी राजविन्दु प्रसाद ने बताया कि ये बम गांधी मैदान के चिल्ड्रेन पार्क के समीप से बरामद किए गए हैं. प्रसाद ने बताया कि सभी बमों को बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया है.

हुंकार रैली को बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के संबोधित किए जाने के पूर्व पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दस के एक शौचालय में हुए विस्‍फोट में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई थी. गांधी मैदान में हुए छह धमाकों में छह लोगों की मौत हो गयी थी. इसमें 83 लोग घायल भी हो गए थे.

इन धमाकों के बाद पटना पुलिस ने गांधी मैदान को सील कर उसकी स्कैनिंग की थी. धमाकों की जांच के लिए दिल्ली से पटना पहुंची एनआईए की टीम ने भी पटना रेलवे स्टेशन और गांधी मैदान में हुए विस्फोट स्थलों से जांच नमूने इकट्ठा किए थे.

Advertisement

गांधी मैदान में मंगलवार को हुई बम बरामदगी को देखते हुए बुधवार को वहां होने जा रही भाकपा माले की ‘खबरदार रैली’ के आयोजन स्थल को बदल कर अब मिलर स्कूल मैदान कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement