scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार

कर्ज में डूबे ड्राइवर ने रची SUV लूट की फर्जी कहानी, पुलिस ने 2 घंटे में सच उगलवाया

ड्राइवर ने मालिक की गाड़ी लूटकर बनाई फर्जी कहानी
  • 1/5

बिहार के वैशाली जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक कार मालिक अपने घायल ड्राइवर के साथ थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसकी कार को लूट लिया गया है. जांच के बाद जब मामले का खुलासा हुआ तो कार मालिक और पुलिस दोनों के होश उड़ गए. 

ड्राइवर ने मालिक की गाड़ी लूटकर बनाई फर्जी कहानी
  • 2/5

दरअसल, यह मामला वैशाली जिले के देसरी का है, दर्ज कराई गई FIR में पीड़ित ने बताया कि लुटेरों ने उसके ड्राइवर को बंधक बना कर उसकी SUV कार को लूट लिया है. कार लूट की वारदात की FIR दर्ज कर पुलिस ने पड़ताल शुरू की, लेकिन पुलिस ने जैसे ही पड़ताल शुरू की, मामला संदिग्ध लगने लगा.

ड्राइवर ने मालिक की गाड़ी लूटकर बनाई फर्जी कहानी
  • 3/5

जब पुलिस ने ड्राइवर से सख्ती दिखाई और खुफिया तंत्र लगाया तो 2 घंटे के अंदर ना केवल मामले का खुलासा हो गया, बल्कि गायब कार भी बरामद हो गई. पता चला शिकायतकर्ता के ड्राइवर ने ही फर्जी लूट की कहानी रची थी. 

Advertisement
ड्राइवर ने मालिक की गाड़ी लूटकर बनाई फर्जी कहानी
  • 4/5

ड्राइवर ने कई कंपनियों से कर्ज ले रखा था. बैंक कर्ज और किश्त चुकाने के लिए शातिर ड्राइवर ने साजिश रची, उसने मालिक की कार चोरी कर बैंक का कर्ज चुकाने का प्लान बनाया था. लेकिन शातिर ड्राइवर का प्लान उलटा पड़ गया और महज 2 घंटे के जांच में पूरे मामले का खुलासा हो गया.

ड्राइवर ने मालिक की गाड़ी लूटकर बनाई फर्जी कहानी
  • 5/5

ड्राइवर ने बताया कि मेरे ऊपर कई बैंक का कर्ज था. इसलिए मैंने झूठा बयान दे दिया. उधर देसरी थाना के SHO राजेश कुमार ने बताया कि शुरुआत में ही मामला संदिग्ध लगा, फिर CCTV जांच से सुराग निकल आया और जब पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया.

Advertisement
Advertisement