अजमेर में कल सीएनजी की कीमत 86.94 रुपये प्रति किलो थी.
| CITY | CNG PRICE PER/ KG | CHANGES |
|---|---|---|
| अमृतसर | ₹87.58 |
0.00
|
| दिल्ली | ₹77.09 |
0.00
|
| फरीदाबाद | ₹88.72 |
0.00
|
| गुरुग्राम | ₹82.12 |
0.00
|
| मुंबई | ₹77.00 |
0.00
|
| पुणे | ₹91.50 |
0.00
|
| STATE | CNG PRICE PER/ KG | CHANGES |
|---|---|---|
| आंध्र प्रदेश | ₹92.40 |
0.00
|
| दिल्ली | ₹77.09 |
0.00
|
| हरियाणा | ₹86.52 |
0.00
|
| कर्नाटक | ₹84.88 |
0.00
|
| महाराष्ट्र | ₹87.85 |
0.00
|
| पंजाब | ₹87.00 |
0.00
|
| राजस्थान | ₹-- |
0.00
|
भारत में सीएनजी की कीमतें कई चीजों पर निर्भर करती है. भारत में लागू किए गए Dynamic Fuel Pricing सिस्टम के जरिए ही हर राज्य में सीएनजी के दामों को रोजाना निर्धारित किया जाता है. हर दिन सुबह 6 बजे सीएनजी के दामों में संशोधन किया जाता है और नए लागू किए गए इस सिस्टम की वजह से ग्राहकों के सामने सीएनजी की कीमतों में पारदर्शिता बनी रहती है. आज अजमेर में सीएनजी की कीमतें [Ajmer Cng Price] इंडियन क्रूड बास्केट, परिवहन लागत (Transportation costs), मूल्य वर्धित टैक्स (Value-Added Taxes) और सरकार की तरफ से लगाई गई एक्साइज ड्यूटी पर निर्भर करती हैं. इसमें गौर करने वाली बात ये है कि भारत में हर राज्य की सरकार अलग-अलग मूल्य वर्धित टैक्स लगाती है जिसकी वजह से ही देश में सीएनजी की कीमतें हर राज्य में अलग-अलग हैं. साथ ही अंतरराष्ट्रीय कीमतों का भी सीएनजी के दामों पर काफी असर होता है. इसके अलावा भारत सरकार द्वारा सीएनजी पर लगाई गई एक्साइज ड्यूटी का भी सीएनजी के लगातार गिरते और बढ़ते दामों पर असर पड़ता है. वैसे ये संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में अजमेर में सीएनजी की कीमतों [Cng Price In Ajmer Today] में भारी कटौती देखने को मिल सकती है. तो आपको अजमेर में सीएनजी की कीमतों की गिनती के लिए इंडियन क्रूड बास्केट, परिवहन लागत , मूल्य वर्धित टैक्स, एक्साइज ड्यूटी और अंतरराष्ट्रीय कीमतों का ध्यान जरूर रखना होगा.
How to check the correct daily Cng rate in Ajmer Online via App, Website, and SMS?
भारत में हर रोज सुबह 6 बजे सीएनजी की कीमत में बदलाव की संभावना होती है. सीएनजी की कीमतों [Cng Prices] में संशोधन की विधि को Dynamic Fuel Prices के रूप में जाना जाता है. इसके कारण आपको अपने शहर की सही सीएनजी कीमतों की जानकारी लेने में मुश्किल होती होगी. लेकिन भारत की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां जैसे Indian Oil, Bharat Petroleum और Hindustan Petroleum ने आपके लिए ये जांच बिल्कुल आसान कर दी है. अब आप रोजाना सीएनजी का रेट SMS और ऑयल कंपनियों की कस्टमर केयर सर्विस के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice और अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर दाम पता कर सकते हैं. इसके अलावा इंडियन ऑयल, बीपीसीएल और एचपीसीएल के उपभोक्ता इन कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं -
Indian Oil- 9224992249
Bharat Petroleum-9223112222
Hindustan Petroleum-9222201122
या फिर आप कुछ मोबाइल एप्स जैसे कि Fuel@IOC, Smart Drive (BPCL) और My HPCL को डाउनलोड करके भी अपने शहर की सीएनजी कीमतों के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
Crude Oil - क्रूड ऑयल को कच्चा तेल कहा जाता है. कच्चा तेल एक तरह का डार्क हाइड्रोकार्बन पदार्थ है जो विश्व में समुद्र और जमीन के अंदर पाया जाता है. भारत कच्चे तेल का सबसे बड़े आयातकों में से एक है. भारत की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय क्रूड ऑयल कंपनियों से कच्चा तेल खरीदती हैं.
VAT on Cng Prices – भारत की हर राज्य सरकार सीएनजी पर अलग-अलग VAT लगाती है जिसकी वजह से ही भारत के हर राज्य में सीएनजी के अलग-अलग दाम होते हैं.
Excise Duty on Cng Prices – भारत सरकार द्वारा देश के हर राज्य की सीएनजी कीमतों पर एक ही एक्साइज ड्यूटी लगाई जाती है. एक्साइज ड्यूटी VAT की तरह हर राज्य की अलग नहीं होती.
Types of Fuel – भारत में 3 प्रकार के ईंधनों का सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है. वो 3 ईंधन हैं – सीएनजी, डीजल और सीएनजी (CNG).
How to make Petrol? - सीएनजी नियम के कुएं होते हैं जिनमें से कच्चा तेल यानी कि क्रूड ऑयल निकाला जाता है. इस तेल में सीएनजी, नैपथ, कैरोसिन, डीज़ल, मोम, पिच जैसी चीजें होती हैं. इसके बाद इस कच्चे तेल को साफ करने के लिए कारखानों में लाया जाता है जिन्हें सीएनजी रिफ़ाइनरीज़ (Cng Refineries) कहते हैं. इसके बाद ये तेल इंडियन ऑयल, बीपीसीएल और एचपीसीएल जैसी कंपनियों के पास जाता है.
How Cng is stored in Cng Pumps? - सीएनजी पंप पर सीएनजी टैंक्स में स्टोर किया जाता है. ट्रकों के जरिए आने वाला तेल सीएनजी पंप पर बने अंडरग्राउंड टैंक में स्टोर किया जाता है यानी कि जिस मशीन में पैसे की जानकारी दी जाती है वो एक तरह से हैंडपंप का काम करती है और वहां से तेल निकलता है.
Crude Oil Import - वित्त वर्ष 2021-22 में भारत ने 21.22 करोड़ टन कच्चे तेल का आयात किया था. ये आंकड़ा आने वाले साल में और बढ़ सकता है. भारत अपनी कच्चे तेल की जरूरतों का लगभग 85 प्रतिशत आयात करता है. भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सीएनजीियम का आयातक (Importer) है.
अजमेर में कल सीएनजी की कीमत 86.94 रुपये प्रति किलो थी.
अजमेर में सीएनजी की सबसे ज्यादा कीमत 86.94 रही है.
अजमेर में सीएनजी की सबसे कम कीमत 86.94 रही है.
हां, अजमेर में रोजाना सुबह 6 बजे सीएनजी के नए दाम निर्धारित किए जाते हैं.
2017 में लागू किए गए Dynamic Fuel Pricing सिस्टम के तहत रोजाना सीएनजी के दामों में संशोधन किया जाता है.
सीएनजी के दामों पर राज्य सरकारों द्वारा लगाए जाने वाला VAT (Value-Added Tax) हर राज्य का अलग होता है. यही वजह है कि भारत के हर राज्य में सीएनजी के दाम एक समान नहीं होते.
नहीं, गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) का पूरे भारत की सीएनजी लागत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता. सीएनजी पर जीएसटी लागू करने से सरकार के रेवेन्यू का प्रवाह कम हो जाएगा जिसके चलते जीएसटी के दायरे में संपूर्ण तेल और प्राकृतिक गैस उद्योग को शामिल नहीं किया गया है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जब कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा होता है तो अजमेर में सीएनजी के दाम भी बढ़ जाते हैं.
भारत की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां जैसे इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान सीएनजी लियम और भारत सीएनजी लियम ही सीएनजी के दाम निर्धारित करती हैं.
सीएनजी का खुद्रा बिक्री मुल्य भारत के हर राज्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए का गिरना-बढ़ना और सरकार द्वारा लागू टैक्स पर निर्भर करता है.
चांदी ₹1800 सस्ती... सोने का भाव भी टूटा, नए साल के पहले दिन ये New Rates
Rule Change 1st January: LPG से लेकर कार खरीदना तक महंगा... आज से देश में ये 5 बड़े बदलाव, हर घर हर जेब पर असर!
LPG Price Hike: LPG सिलेंडर ₹111 महंगा... 2026 के पहले दिन तगड़ा झटका, दिल्ली से मुंबई तक ये नए रेट
Silver Price Crash: अचानक ₹18000 सस्ती हुई चांदी, साल के आखिरी दिन बड़ी गिरावट, जानें New Rates
Gold-Silver Rates: कल क्रैश हुई थी चांदी, अब अचानक 12000 रुपये महंगी, ज्वेलरी शॉप पर आज इतनी सस्ती Silver
Gold-Silver Price Crash: चांदी हुई क्रैश... तो सोना भी हुआ अचानक इतना सस्ता, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का ये रेट
Gold-Silver New Rates: चांदी का चीन कनेक्शन... आज ₹14000 महंगी, लेकिन अचानक सस्ता हुआ सोना
चांदी ₹32000... तो सोना 4 दिन में 5700 रुपये महंगा, Gold-Silver New Rates
LIC की गजब स्कीम... सिर्फ एक बार निवेश, फिर जीवनभर मिलेगी 1 लाख रुपये पेंशन
Loan नहीं दे रहा Bank... आपकी भी यही टेंशन? तो गांठ बांध लें ये 5 बातें, फटाफट होगा काम