scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: सलोनी कैसे बन गईं सोशल मीडिया सेंसेशन 'नज्मा आपी', सुनिए

VIDEO: सलोनी कैसे बन गईं सोशल मीडिया सेंसेशन 'नज्मा आपी', सुनिए

इंडिया टुडे के यूथ फेस्ट e-माइंडरॉक्स में यूट्यूबर सलोनी गौड़ ने शिरकत की. India Today e-Mind Rocks 2020 में यूट्यूबर सलोनी गौड़ ने अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से बताए. सलोनी ने बहुत कम समय में अपनी अलग पहचान बना ली है. इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब पर सलोनी गौड़ ने हर जगह अपनी अलग पहचान बनाई है. सलोनी गौड़ ने नज़मा के अपने कैरेक्टर पर कई बातें बताईं. e-माइंडरॉक्स के दौरान सलोनी ने बताया कि नजमा आपी का किरदार अचानक ही विकसित हो गया था. सलोनी ने आगे बताया कि ये 2018 की बात है, उस दिन ईद थी. सलोनी ने एक वीडियो बनाने का निर्णय किया. उन्होंने एक मुस्लिम महिला का किरदार बनाने का फैसला किया. देखिए वीडियो.

Advertisement
Advertisement