सोनू ने बताया कि उन्हें साउथ फिल्म में पहला ब्रेक किस तरह मिला था. सोनू ने कहा- मेरा पहला ब्रेक मुझे एक तमिल फिल्म के लिए मिला था. मुझे याद है कि कारगो पैंट और टीशर्ट पहन कर मैं प्रोड्यूसर से मिलने पहुंचा था.
सोने ने कहा...तब मैं उनसे कहा करता था कि वो सब बडे़ एक्टर हैं और उन्होंने बहुत कुछ पा लिया है. मैं उन्हें वादा किया करता था कि एक दिन मेरी भी बड़ी फोटो लगेगी.
e-Mind Rocks 2020: सोनू ने बताया कि इस तरह से उन्हें किताब लिखने का विचार आया. सोनू ने अपने इस सेशन में बहुत सारी नई पुरानी बातें कीं. उन्होंने बताया कि किस तरह कई जगहों पर लोगों ने अपने बच्चों का नाम सोनू सूद रखा है.
यूट्यूब हो या इंस्टाग्राम कुशा कपिला तमाम प्लेटफॉर्म्स पर फैन्स को हंसाने की कोशिश में लगी रहती हैं. अब उन्होंने इंडिया टुडे के e-Mind Rocks 2020 में सोशल मीडिया कंटेंट, टिक टॉक बैन और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात की है. आइए आपको बताएं उन्होंने क्या कहा.
इंडिया टुडे ई-माइंडरॉक्स 2020 में शिरकत करने वाले सिंगर अरमान मलिक ने कहा कि बॉलीवुड में रीमिक्स सॉन्ग्स के चलते वे क्रिएटिव तौर पर बिल्कुल खुश नहीं थे.
राहुल बोस ने इंडिया टुडे ई-माइंडरॉक्स-2020 में अपनी फिल्म बुलबुल के बारे में कहा कि मुझे अच्छा लगा कि लोगों को ये फिल्म पसंद आई. कई लोग इस फिल्म के एस्थेटिक्स, टेक्शर, स्टोरीटेलिंग और तकनीकी पक्ष से काफी इंप्रेस दिखे.
e mindrocks 2020: नेपोटिज्म पर कॉमेडियन भुवन बम ने भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा अगर इंडस्ट्री इसकी जिम्मेदार है तो कुछ हद तक लोग भी इसके जिम्मेदार हैं. जब सुशांत सिंह राजपूत जिंदा थे तब उन्हें इतना एडमायर नहीं किया गया जितना उनके मरने के बाद किया जा रहा है.ऑडियंस अच्छी फिल्मों अच्छे एक्टर्स को दिल से स्वीकार नहीं कर पाते.
e-Mind Rocks 2020: भुवन बम ने ई-माइंड रॉक्स में कई मजेदार बातें साझा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि यूट्यूब वीडियोज में अगर ज्यादा गाली दी जाए तो वे मॉनिटरिंग बंद कर देते हैं. उन्होंने अपने एक वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि मेरा एक वीडियो डिमॉनेटाइज हो गया था जबकि वो सबसे क्लीन वीडियो था.
पपोन ने बताया कि उन्होंने इस लॉकडाउन में परिवार के साथ समय बिताया है. उन्होंने खुद को लॉकडाउन स्पेशलिस्ट कहा और बताया कि उन्हें पसंद है शांति में अकेले रहना और संगीत बनाना.
India Today E-Mind Rocks: सान्या ने बताया कि वे सुशांत की फैन हैं इसलिए उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा देखना बिल्कुल भी मिस नहीं करेंगी. सान्या ने कहा- दिल बेचारा का ट्रेलर देखना काफी इमोशनल रहा. ट्रेलर काफी खूबसूरत था.