एक बार फिर सज चुका है एजेंडा आजतक का महामंच. देश के सबसे विश्वनीय न्यूज चैनल आजतक के इस दो दिवसीय कार्यक्रम का ये 14वां संस्करण है. जिसके दूसरे दिन मंच पर विशेष तौर पर आमंत्रित थे- के. राममोहन नायडू, नागरिक उड्डयन मंत्री. सेशन 'फ्लाइट की फाइट' में उनसे हालिया इंडिगो संकट, DGCA की भूमिका और उड्डयन क्षेत्र के अन्य मुद्दों पर बात हुई. देखिए पूरा सेशन.