scorecardresearch
 

'ये हैं मोहब्बतें' में बड़ा ट्विस्ट, होगी इश‍िता की मौत...

अब 'ये है मोहब्बतें' में अब दिव्यंका त्रिपाठी नहीं नजर आएगीं. शो में एक ट्विस्ट के दौरान इशिता भल्ला की मौत हो जाएगी ...

Advertisement
X
divyanka tripathi and Ekta kapoor
divyanka tripathi and Ekta kapoor

लाखों लोगों की फेवरेट बहू इशिता भल्ला उर्फ दिव्यांका त्रिपाठी जल्द ही शो छोड़ने वाली है. सुनने में आया है कि ये है मोहब्बतें में एक टविस्ट आएगा जिसमें इशिता भल्ला कि मौत हो जाएगी. इस बात का पता तब चला जब नेट पर 'ये है मोहब्बतें' के निदेशक संदिप सिकंदऔर एकता कपूर का एक वीडियो सामने आया जिसमें एकता कपूर इशिता की मरने की बात कर रही हैं.

अब ये तो कहना मुश्किल होगा कि ये लिहाजा मजाक हैं या सच में दिव्यांका हमें छोड़के जाने वाली हैं. पर ये बात तो तय है कि अगर एेसाहुआ तो इशिता के फैन्स काफी निराश होंगे.

एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी टीवी पर सकारात्मक भूमिकाएं निभाने के लिए जानी जाती हैं, कुछ समय पहले दिव्यांका ने निगेटिव भूमिका निभाने की इच्छा जाहिर की. दिव्यांका ने कहा कि वह ऐसी भूमिकाएं वेब सीरीज या शॉर्ट फिल्म में निभाना चाहती हैं.

Advertisement

दिव्यांका ने बताया, 'मैं निगेटिव भूमिकाओं के लिए तैयार हूं, लेकिन मैं धारावाहिक में निगेटिव भूमिका नहीं निभाना चाहती. मैं आमतौर पर चरित्र की गहराई में चली जाती हूं. धारावाहिकों के लिए हमें काफी घंटे शूटिंग करनी पड़ती है और मैं उस निगेटिविटी के साथ नहीं जी सकती.'

उन्होंने कहा, 'किसी फिल्म, लघु फिल्म, वेब सीरीज के लिए मैं निगेटिव भूमिकाएं करने के लिए तैयार हूं क्योंकि यह कम समय के लिए होती हैं. मैं प्रयोग करना चाहती हूं लेकिन एक अलग माध्यम में.' एकता कपूर के धारावाहिक 'ये है मोहब्बतें' के सेट पर उनकी मुलाकात विवेक दहिया से हुई थ‍ी उसके बाद इन दोनों ने शादी कर ली.

Advertisement
Advertisement