scorecardresearch
 

'जेठालाल' संग लड़ाई की खबरों पर 'तारक मेहता' ने तोड़ी चुप्पी, कहा ये

जानकारी के मुताबिक, सेट पर शैलेश लोढ़ा और दिलीप जोशी के बीच अच्छी कमेस्ट्री है. शैलेश का कहना है कि सेट पर लोग उन्हें बेस्ट बडी बुलाते हैं.

Advertisement
X
शैलेष लोढ़ा
शैलेष लोढ़ा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी सीरियल का ऐसा शो है जो हमेशा सुर्खियों में रहता है. अपने कंटेंट और शो के अलावा टीवी शो के स्टार भी काफी फेमस हैं. उनकी सारी हलचल खबरें बनती हैं और उनके फैंस हर जानकारी से जुड़े रहना चाहते हैं. हाल में ही खबर आई थी कि तारक मेहता के लीड कैरेक्टर जेठालाल और तारक मेहता के बीच अनबन हो गई है, किसी मुद्दे पर असल जिंदगी में दोनों के बीच झगड़ा हो गया है. अब इसी मसले पर तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा ने चुप्पी तोड़ी है. 

दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान शैलेश ने कहा कि उनका जेठालाल यानी दिलीप जोशी के साथ कोई झगड़ा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि भगवान करें कि ऐसा कभी हो ना. बता दें कि टीवी शो में दोनों दोस्त का रोल निभाते हैं. अपनी हर परेशानी-मुश्किल के हल के लिए जेठा तारक मेहता के पास पहुंच जाते हैं. 

सेट पर कैसी है कमेस्ट्री
जानकारी के मुताबिक, सेट पर शैलेश लोढ़ा और दिलीप जोशी के बीच अच्छी कमेस्ट्री है. शैलेश का कहना है कि सेट पर लोग उन्हें बेस्ट बडी बुलाते हैं. 

शो में चल रहे प्लॉट की बात करें तो जेठालाल,बबीता की मदद करने में लगे हुए हैं. दरअसल, बबीता को अय्यर के लिए स्पेशल खाना बनाना हैं लेकिन घर पर गैस खत्म हो गई है. तो जेठालाल अपने घर से सिलेंडर बबीता के घर लेकर जाता है. इसमें तारक मेहता जेठालाल की मदद करते हैं. वो सीढ़ियों पर सिलेंडर उठा कर बबीता के घर लेकर जाते हैं.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement