इंटरनेशनल पॉप स्टार व ग्रैमी अवॉर्ड विनर बेयॉन्से के लिए मार्च का महीना नफा-नुकसान से भरा हुआ है. जहां एक तरफ उन्होंने ग्रैमी अवॉर्ड्स में रिकॉर्ड कायम कर शोहरत हासिल की वहीं दूसरी ओर उनके घर इसी महीने में करोड़ों की संपत्ति चोरी हो गई. किसी सेलिब्रिटी के घर करोड़ों की चोरी की ये दूसरी घटना है. रिपोर्ट्स हैं कि लॉस एंजेलिस स्थित बेयॉन्से के घर में चोरों ने स्टोरेज यूनिट्स में 1 मिलियन डॉलर्स यानी सात करोड़ से ज्यादा की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है.
कानून प्रवर्तन ने बताया कि चोरों ने बेयॉन्से के महंगे हैंडबैग्स और कपड़े चुराए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक चोरी की ये दोनों घटनाएं एक हफ्ते के अंदर हुई है और चोरों ने एक ही फैसिलिटी से तीन स्टोरेज यूनिट्स चुरा लिए हैं जिसमें हैंडबैग्स, बच्चों के खिलौने थे, साथ ही बेयॉन्से की एक स्टाइलिस्ट की फोटोज भी थीं. रिपोर्ट है कि बेयॉन्से के प्रोडक्शन कंपनी पार्कवुड एंटरटेनमेंट की तरफ से सिंगर के स्टोरज यूनिट्स को किराए पर लगाया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
इस सिंगर के घर भी हुई थी चोरी
बेयॉन्से से पहले अमेरिकन सिंगर-एक्ट्रेस माइली साइरस के घर भी चोरी की रिपोर्ट सामने आई थी. बताया जा रहा था कि चोरों ने माइली के कपड़े, फैमिली फोटोज और मोमेंटोज पर सेंध मारी थी.
ग्रैमी 2021 में मां-बेटी ने रचा इतिहास
मालूम हो बेयॉन्से ने हाल ही में आयोजित ग्रैमी अवॉर्ड्स 2021 में इतिहास रच दिया. उन्होंने ग्रैमी में अपने नाम 4 अवॉर्ड किए और इसी के साथ सबसे अधिक 28 ग्रैमी जीतने वाली वे पहली महिला सिंगर बन गईं. 14 मार्च को आयोजित 63वें ग्रैमी अवॉर्ड्स 2021 में बेयॉन्से का नाम 9 कैटेगरीज के लिए नॉमिनेट किया गया था. बेयॉन्से की 9 साल की बेटी ब्लू आईवी कार्टर ने भी ग्रैमी अवॉर्ड जीतकर बेयॉन्से की खुशी को दोगुना कर दिया. बेयॉन्से को R&B परफॉर्मेंस 'ब्लैक परेड' के लिए ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.