scorecardresearch
 

TV Top News: कान्स में छाई 'तारक मेहता' एक्ट्रेस, तलाक के बाद बेटी को अकेले पाल रहीं संजीदा

ये हफ्ता टेलीविजन के लिये काफी दिलचस्प रहा. टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नजर आ चुकीं दीप्ति साधवानी ने गजब ढा दिया है. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 के पहले और दूसरे दिन एक्ट्रेस रेड कार्पेट पर उतरीं. वहीं संजीदा शेख ने सिंगल मदर होने पर बात की है.

Advertisement
X
 दीप्ति साधवानी, संजीदा शेख
दीप्ति साधवानी, संजीदा शेख

हां जी, तो हमेशा की तरह इस हफ्ते भी हम टेलीविजन की चटपटी खबरें लेकर हाजिर हो चुके हैं. ये वीक टीवी की दुनिया के लिये काफी दिलचस्प रहा. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नजर आ चुकीं दीप्ति साधवानी कान्स फिल्म फेस्टिवल में कहर ढाती दिखीं. शिल्पा सकलानी ने 18 साल बाद मां बनने पर रिएक्ट किया है. संजीदा शेख का कहना है आमिर अली से तलाक के बाद उन्होंने कई मुश्किलें झेली हैं. 

कान्स में छाईं तारक मेहता एक्ट्रेस
टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नजर आ चुकीं दीप्ति साधवानी ने गजब ढा दिया है. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 के पहले और दूसरे दिन एक्ट्रेस रेड कार्पेट पर उतरीं. दीप्ति ने अपने लुक और कॉन्फिडेंस से हर किसी का दिल जीत लिया. ऐश्वर्या राय और उर्वशी रौतेला जैसी हसीनाओं के बीच दीप्ति अपनी गहरी छाप छोड़ती दिखीं. 

शादी के 18 साल बाद मां बनीं शिल्पा 
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा सकलानी की 21 साल में शादी हुई थी. शादी के बाद मां बनने में उन्हें 18 साल लग गये. शिल्पा ने रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट में अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी पर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि शादी के बाद उन्होंने कंसीव करने की काफी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुईं. कई नाकाम कोशिशों के बाद उन्हें एक बेटी हुई, जिसने उनकी और उनके पति अपूर्व अग्निहोत्री की जिंदगी खुशियों से भर दी. 

Advertisement

मां नहीं बन पा रहीं दीपिका की ननद 
लेटेस्ट व्लॉग में यूट्यूबर और टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन सबा को रोते हुए देखा गया. ससुराल में वो पहली बार रोईं. दरअसल, उनसे खाने की प्लेट गिर गई थी. उन्हें लगा की उनकी डांट पड़ेगी, लेकिन किसी ने उनसे कुछ नहीं कहा. इसके बाद उन्होंने बताया कि वो दोबारा से कंसीव करने की कोशिश कर रही हैं. सबा अपने पति संग हकीम के पास गईं. वो मां बनना चाहती हैं. उनकी पिछली प्रेग्नेंसी खराब हो गई थी.

शादी के बाद बढ़ा आरती सिंह का वजन
गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह की शादी 25 अप्रैल को मुंबई में हुई थी. शादी के बाद से ही आरती सोशल मीडिया पर फैन्स को हर छोटी बड़ी अपडेट दे रही हैं. आरती ने बताया कि शादी के बाद उनका वजन बढ़ गया है और अब वो उसे कम करने में जुटी हुई हैं. शादी को अभी 20 ही दिन हुए हैं. 

तलाक के बाद बेटी को अकेले पाल रही एक्ट्रेस
संजीदा शेख इन दिनों वेब सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर चर्चा में हैं. सीरीज में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हेडलाइंस में रहती हैं. रियल लाइफ में एक्ट्रेस का एक्स हसबैंड आमिर अली से तलाक हो चुका है. एक्ट्रेस की एक बेटी भी है, जिसकी वो अकेले ही परवरिश करती हैं.  लेटेस्ट इंटरव्यू में संजीदा ने सिंगल मदर होने की अपनी जर्नी पर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें अपने हर फैसले पर गर्व है. वो बेटी के साथ खुशी-खुशी लाइफ जी रही हैं. 

Advertisement

चलो इसी के साथ बॉय अगले हफ्ते फिर मिलेंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement