scorecardresearch
 

'चुरा के दिल मेरा' गाने पर किया ऐसा डांस, शिल्पा देखकर दंग, बादशाह ने जोड़े हाथ

इंडियाज गॉट टैलेंट शो का नया वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स साड़ी में है और शिल्पा के सुपरहिट सॉन्ग चुरा के दिल मेरा को रिक्रिएट करता नजर आ रहा है. गाने में देखा जा सकता है कि कैसे अपने फनी स्टेप्स से कंटेस्टेंट जजेज को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देता है.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिल्पा शेट्टी के गाने पर शख्स ने जीता दिल
  • किरण खेर ने फिर पार्टिसिपेट करने को कहा

टीवी शो इंडियाज गॉट टैलेंट के ऑडिशन्स चल रहे हैं. इस बार शो में एक से बढ़ कर एक कंटेस्टेंट आ रहे हैं और अपने टैलेंट से सभी को चकित कर दे रहे हैं. कुछ समय पहले ही एक कंटेस्टेंट आया था जिसने अपने एक्ट से सभी को हैरान कर दिया था. वो खुद पर खतरनाक चीजों से वार कर रहा था. ये देख शिल्पा शेट्टी ने उसे रुकने की रिक्वेस्ट की थी और किरण खेर अपनी सीट से उठकर चली गई थीं. मगर हर कंटेस्टेंट अपने आप में एक अलग हुनर छिपाए हुए आता है. हाल ही में एक और कंटेस्टेंट का वीडियो सामने आया है जो चुरा के दिल मेरा गाने को रिक्रिएट कर रहा है. 

शख्स की शानदार परफॉर्मेंस

इंडियाज गॉट टैलेंट शो का नया वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स साड़ी में है और शिल्पा के सुपरहिट सॉन्ग चुरा के दिल मेरा को रिक्रिएट करता नजर आ रहा है. गाने में देखा जा सकता है कि कैसे अपने फनी स्टेप्स से कंटेस्टेंट जजेज को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देता है. बादशाह संग भी कंटेस्टेंट की मस्ती देखने लायक है. किरण खेर, शिल्पा और मनोज मुंतशिर भी डांस परफॉर्मेंस का मजा लेते नजर आ रहे हैं. शख्स भले ही आगे के लिए सेलेक्ट नहीं हो पाता है मगर अपनी परफॉर्मेंस से जजेस के दिल में अपनी छाप छोड़ जाता है. 

हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने एक पोस्ट शेयर किया था और नॉस्टेलिजिक हो गई थीं. दरअसल इंजियाज गॉट टैलेंट की टीम कुछ दिन पहले जहां शूटिंग करने पहुंची उसी जगह पर शिल्पा ने अपने करियर का पहला शॉट दिया था. अब एक्ट्रेस जब उस जगह पर वापिस आईं तो पुरानी यादें ताजा हो गईं. 

Advertisement

कपिल के शाम में फराह खान, बोलीं- मैं पब्लिक स्विमिंग पूल में जाउंगी तो भगा देंगे

सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली शिल्पा शेट्टी फैंस की पसंदीदा हैं. कुछ समय पहले ही वे अपनी फैमिली संग टूर पर गई थीं और वहां की झल्कियां भी शेयर की थीं. एक्ट्रेस अपने प्रोफेशनल और पर्सनल फ्रंट के बीच काफी तालमेक बैठाकर रखती हैं और एक बैलेंस्ड लाइफ जीना पसंद करती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement