scorecardresearch
 

'बादशाह' ने एंजॉय की 'बजरंगी भाईजान' की कम्पनी

रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' के एक प्रोमो में शाहरुख और सलमान दोस्ती की कसमे खाते हुए साथ नजर आ रहे हैं. इस प्रोमो के शूट पर शाहरुख खान ने एंजॉय किया सलमान का साथ.

Advertisement
X
शाहरुख खान और सलमान खान
शाहरुख खान और सलमान खान

बॉलीवुड के 'बदशाह' और 'बजरंगी भाईजान' के रिश्ते ने एक नया मोड़ ले लिया है. रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' के एक प्रोमो में शाहरुख और सलमान दोस्ती की कसमे खाते हुए साथ नजर आ रहे हैं. इस प्रोमो के शूट पर शाहरुख खान ने एंजॉय किया सलमान का साथ.

'बिग बॉस डबल ट्रबल' में शाहरुख-सलमान का साथ
सुपरस्टार शाहरुख खान ने हाल ही में सलमान खान के साथ रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' का एक प्रोमो शूट किया है. इस शूट के एक्सपीरियंस के बारे में शाहरुख का कहना है कि सलमान के साथ वक्त बिताना और उनके साथ पर्सनल टाइम हमेशा मजेदार रहता है. उन्होंने यह भी कहा कि हमने करीब तीन-चार घंटे साथ में बिताए. हमने खूब बात की और फिर प्रोमो शूट किया. 19 और 20 दिसम्बर को शाहरुख 'बिग बॉस डबल ट्रबल' में नजर आएंगे. शाहरुख की फिल्म 'दिलवाले' 18 दिसम्बर को रिलीज हो रही है.

'करण अर्जुन' की यादें ताजा हुईं
'बिग बॉस 9' में शाहरुख खान की एंट्री पर में सलमान और किंग खान ने एक प्रोमो शूट किया है. इसमें 'करण अर्जुन' फिल्म के डायलॉग्स को दोहरा कर पुरानी यादें ताजा की गईं. इस पर शाहरुख ने कहा कि फिल्म 'करण अर्जुन' के सीन्स को याद करने से ज्यादा सलमान के साथ होना अच्छा होता है. हमने काफी पल साथ गुजारे, पर साथ में शूटिंग लंबे अरसे बाद की है. शो में दोनों को खुद पर मसखरी करते देखा जाएगा. हाल ही में दोनों ने पुराने विवाद भुलाते हुए अपनी दोस्ती को फिर से कायम किया है. सलमान के साथ अपने रिश्ते में पिछले दिनों उतार-चढ़ाव के संबंध में शाहरुख ने कहा कि दोस्ती में उन्नीस-बीस चलता है. सोशल मीडिया पर शाहरुख और सलमान को एक-दूसरे की फिल्मों का प्रमोशन करते भी देखा गया.
इनपुट-IANS

Advertisement
Advertisement