scorecardresearch
 

BB Weekend Ka Vaar: Shamita Shetty पर चिल्लाए Salman Khan, बोले- लानत है, एक्ट्रेस के निकले आंसू

शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि कैसे सलमान खान ने शमिता शेट्टी को फटकार लगाई. बिग बॉस 15 में पहली बार सलमान खान को शमिता शेट्टी पर यूं चिल्लाते हुए देखा गया है. ये सारा विवाद खड़ा हुआ शमिता शेट्टी और अभिजीत बिचकुले की लड़ाई के बाद. वीकेंड का वार में शमिता और अभिजीत के बीच जमकर लड़ाई हुई.

Advertisement
X
सलमान खान-शमिता शेट्टी
सलमान खान-शमिता शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान ने लगाई शमिता शेट्टी की क्लास
  • सलमान की डांट सुन रोईं शमिता शेट्टी
  • शमिता-अभिजीत में हुई लड़ाई

बिग बॉस 15 में बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी की खूब चर्चा है. शो के होस्ट सलमान खान क्योंकि शिल्पा शेट्टी के दोस्त हैं, वे शमिता को भी सालों से जानते हैं. इसलिए सलमान खान पर शमिता शेट्टी का पक्ष लेने के आरोप लगते रहे हैं. लेकिन इस वीकेंड का वार में लोगों की ये शिकायत दूर होती दिखेगी.

शमिता शेट्टी पर भड़के सलमान खान
शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि कैसे सलमान खान ने शमिता शेट्टी को फटकार लगाई. बिग बॉस 15 में पहली बार सलमान खान को शमिता शेट्टी पर यूं चिल्लाते हुए देखा गया है. ये सारा विवाद खड़ा हुआ शमिता शेट्टी और अभिजीत बिचुकले की लड़ाई के बाद. वीकेंड का वार में शमिता और अभिजीत के बीच जमकर लड़ाई हुई जिसमें सलमान खान को शमिता का रवैया ओवर द टॉप लगा.

वीकेंड का वार में रवीना टंडन आएंगी. रवीना के सामने घर के गुनहगारों का फैसला होगा. टास्क के दौरान रश्मि देसाई अभिजीत बिचकुले को गुनहगार बताती हैं. उनपर आरोप लगाते हुए रश्मि देसाई कहती हैं उन्होंने दो बार शमिता शेट्टी को पैर की जूती बताया. ये बात सुनने के बाद शमिता शेट्टी भड़क जाती हैं. शमिता सलमान खान से अभिजीत की शिकायत करती हैं. वो कहती हैं कि अभिजीत ने उन्हें गाली दी.

Advertisement

21 साल, 1000 एपिसोड, KBC की जर्नी देख रो पड़े Amitabh Bachchan, भावुक हुईं Jaya
 

अभिजीत ने शमिता शेट्टी पर उठाए सवाल
इसके बाद अभिजीत भड़कते हैं वो कहते हैं ये मेरे नाम का मजाक उड़ाती हैं. बिचुकले को टुचुकले बोलती हैं. ऐसी लड़की को मैं अपनी पैरों की जूती पर रखता हूं. इसके बाद घर का माहौल गर्म हो जाता है. अभिजीत कहते हैं कि वो चुप नहीं हो सकते. सलमान खान के सामने अभिजीत बोलते हैं कि भाड़ में गया ये शो. अभिजीत का ये रवैया देख सलमान भड़क जाते हैं. सलमान शमिता शेट्टी को बोलते हैं वो अभिजीत ने आपको गाली नहीं दी है.

BB15 Weekend Ka Vaar: Karan Kundrra को फटकार, Salman Khan बोले- मैं अंदर आता हूं, मुझे पटक कर दिखाओ

शमिता ने बोला कि उसने क्यों मुझे पैर की जूती कहा? इस पर बिफरते हुए सलमान खान ने कहा- उसके बुलाने से क्या आप पैर की जूती हो जाती हो? ये जो आपने कहा कि वो यहां क्यों आया है वो गलत है. लानत है. सलमान खान की ये बात सुनने के बाद शमिता शेट्टी रोती हुई नजर आईं. वीकेंड का वार का प्रोमो देख फैंस की एपिसोड देखने की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. 


 

Advertisement
Advertisement