scorecardresearch
 

सुपरनैचुरल शो 'नॉयनतारा' की चर्चा, कौन हैं लीड एक्टर्स, TRP में 'नागिन' की छिनेगी बादशाहत?

अभी तक आपने सुपरनैचुरल शोज में नागिन, चुड़ैल और डायन को देखा होगा. लेकिन ये शो उनसे बिल्कुल अलग है. यूजर्स को लगता है ये शो एकता कपूर के शो नागिन को टीआरपी के मामले में कड़ी टक्कर दे सकता है. क्योंकि जब भी सुपरनैचुरल शोज की बात होती है नागिन को सबसे पहले याद किया जाता है.

Advertisement
X
शो नॉयनतारा की स्टारकास्ट
शो नॉयनतारा की स्टारकास्ट

सुपरनैचुरल शोज की लिस्ट में एक नया शो ऐड हुआ है. कलर्स टीवी पर नॉयनतारा सीरियल 9 जून से टेलीकास्ट हो चुका है. इसके पहले एपिसोड को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. वैसे भी शो को मेकर्स और चैनल ने जमकर प्रमोट किया था. तभी से इस शो को लेकर सुपरनैचुरल शो लवर्स के बीच हलचल मची हुई थी.

Advertisement

क्या है शो की कहानी?
इसमें 23 साल की लड़की नॉयनतारा की कहानी दिखाई जा रही है, जिसके दोस्त भूत हैं. वो उन्हें देख सकती है. उनकी बातों को सुन सकती है. उसकी शादी डॉक्टर सुरजो से होती है. जिसका अतीत काफी डरावना है. शादी के बाद नॉयनतारा की एंट्री उसके ससुराल परी महल में होती है. जहां दो महिलाएं उसकी सास होने का दावा करती हैं. अपने भूतिया दोस्त हसीराम की मदद से नॉयनतारा परी महल के इतिहास को खंगालेगी. तब लालच और धोखेबाजी की बात का खुलासा होगा. अपने मजेदार प्लॉट की वजह से ये शो रिलीज से पहले सुर्खियों में बना हुआ है. शो को मेकर्स ने नए फ्लेवर के साथ प्रेजेंट किया है. इसमें मिस्ट्री, इमोशंस का ब्लेंड दिखाया गया है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

लीड रोल में कौन-कौन?
शो में नारायणी शास्त्री ललिता का रोल प्ले कर रही हैं. वो डबल रोल में हैं. शो की लीड जोड़ी में श्रुति बिस्ट और अर्जुन चक्रवर्ती शामिल हैं. अर्जुन ने इस शो से हिंदी टीवी पर डेब्यू किया है. वो बंगाली इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं. वहीं नॉयनतारा के रोल में श्रुति फैंस का दिल जीत रही हैं. शो के ट्रेलर में उनका बंगाली लुक पसंद किया गया है. श्रुति लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. वो टीवी शो हिल्टर दीदी, अर्जुन, बालवीर, पांड्या स्टोर, स्वराज में दिखी हैं. श्रुति ने सीरीज फैमिली मैन 2 में  महिमा का रोल प्ले किया था.

Advertisement

TRP में नागिन शो की टूटेगी बादशाहत?
अभी तक आपने सुपरनैचुरल शोज में नागिन, चुड़ैल और डायन को देखा होगा. लेकिन ये शो उनसे बिल्कुल अलग है. यूजर्स को लगता है ये शो एकता कपूर के शो नागिन को टीआरपी के मामले में कड़ी टक्कर दे सकता है. क्योंकि जब भी सुपरनैचुरल शोज की बात होती है नागिन को सबसे पहले याद किया जाता है. इसलिए अमूमन हर नए सुपरनैचुरल शो की तुलना नागिन से की जाती है. अब पहले हफ्ते की टीआरपी के बाद ही मालूम पड़ेगा श्रुति बिष्ट का ये शो नागिन फ्रेंचाइजी को कितनी टक्कर दे पाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement