scorecardresearch
 

सलमान की शुक्रगुजार हैं निक्की, पर्सनली मिलने पर दबंग खान ने पूछा था ये सवाल

बिग बॉस के बाद निक्की तंबोली को खतरों के खिलाड़ी 11 में देखा गया. शो से निक्की पहले हफ्ते में ही एलिमिनेट हो गईं. निक्की के इतनी जल्दी शो के निकल जाने का उनके फैंस को बेहद अफसोस है.

Advertisement
X
निक्की तंबोली-सलमान खान
निक्की तंबोली-सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस 14 का हिस्सा थीं निक्की
  • निक्की को सलमान खान से मिले थे सुझाव
  • निक्की ने सलमान खान का जताया आभार

बिग बॉस 14 ने एक्ट्रेस निक्की तंबोली को पॉपुलर बना दिया है. पहले गुमनाम रहीं निक्की आज लाइमलाइट में रहती हैं. निक्की ने अपनी इस शानदार जर्नी के लिए सलमान खान का शुक्रिया अदा किया है. निक्की ने कहा है कि सलमान खान के सुझाव की वजह से वह जिंदगी में बेहतर कर पा रही हैं.

सलमान खान ने निक्की तंबोली को दिया ये सुझाव
निक्की तंबोली ने ये भी बताया कि सलमान खान ने बिग बॉस खत्म होने के बाद पर्सनली उनसे क्या बात की थी. स्पॉटबॉय से बातचीत में निक्की तंबोली ने कहा- मैं बिग बॉस में 5 महीने के लिए थी. पहले मैं अपनी इमेज को लेकर नहीं सोच रही थी. क्योंकि लोग तब मुझे नहीं जानते थे. मैं अपने शब्दों को फिल्टर नहीं करती थी. मैं वोकल और ओपन थी. जिसे लोगों ने गलत तरीके से लिया और मुझे रुड, एरोगेंट बताया.

राज कुंद्रा जेल में, शमिता का बहन शिल्पा शेट्टी को सपोर्ट, कहा- ये वक्त भी गुजर जाएगा
 

''मेरी जर्नी के दौरान सलमान सर ने मुझे सिखाया कि हर कोई हमारी तरह नहीं होता. लोग वैसे सोचते हैं जैसा वो चाहते हैं. अगर आप किसी को कुछ कह रहे हैं खुलकर और उसे ये आपका एरोगेंस फील हो रहा है तो बाहर भी आपको लेकर यही मैसेज जाएगा. अगर आपको इसे बदलने का इतना बड़ा प्लेटफॉर्म मिला है तो इसे प्लीज बदलो. तुम यंग हो और यकीनन ही अपनी इमेज ऐसी नहीं चाहती होंगी.''

Advertisement

इंडियन आइडल: पवनदीप-अरुणिता का फेक रोमांस देख भड़के फैंस, बोले- शर्म करो
 

निक्की ने कहा- सलमान सर ने हमेशा मेरी बेहतरी के लिए मुझे गाइड किया. जब मैं उनसे पर्सनली मिली तो उन्होंने कहा था कि तुम वो शख्स नहीं हो जो बिग बॉस में दिखी थीं. क्यों तुमने अपनी पर्सनैलिटी चेंज की थी. तब मैंने उन्हें कहा था कि लोग मुझे जानते नहीं थे. अलग दिखने के लिए मुझे कुछ तो अलग करना था. इसलिए मैंने ये सब करना चुना. सलमान सर ने मुझे जो भी सुझाव दिए उन्हें मैंने पिछले 8 महीने में अप्लाई किया है. मैंने अपने में बदलाव भी देखे हैं. इसमें कोई दो राय नहीं सलमान सर की वजह से मेरी जिंदगी में काफी सारे बदलाव आए. 

बिग बॉस के बाद निक्की तंबोली को खतरों के खिलाड़ी 11 में देखा गया. शो से निक्की पहले हफ्ते में ही एलिमिनेट हो गईं. निक्की के इतनी जल्दी शो के निकल जाने का उनके फैंस को बेहद अफसोस है.


 

Advertisement
Advertisement