scorecardresearch
 

KBC 13: मनीषा शर्मा ने दिया 6 लाख 40 हजार के सवाल का गलत जवाब, यह था प्रश्न

टीवी के पॉपुलर गेम शो 'केबीसी 13' में मंगलवार की शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट मनीषा शर्मा के साथ हुई. यह तीन लाख 20 हजार रुपये जीतकर घर लेकर गईं. दरअसल, अमिताभ बच्चन ने इनसे 6 लाख 40 हजार का सवाल पूछा था, जिसका जवाब मनीषा ने गलत दिया. दूसरे पढ़ाव पर पहुंचने के बाद मनीषा के पास सभी लाइफलाइन्स भी खत्म हो गई थीं.

Advertisement
X
केबीसी 13
केबीसी 13
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मनीषा ने जीते 3 लाख 20 हजार
  • 6 लाख 40 हजार के सवाल पर दिया गलत जवाब
  • यह था प्रश्न

टीवी के पॉपुलर गेम शो 'केबीसी 13' में मंगलवार की शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट मनीषा शर्मा के साथ हुई. यह तीन लाख 20 हजार रुपये जीतकर घर लेकर गईं. दरअसल, अमिताभ बच्चन ने इनसे 6 लाख 40 हजार का सवाल पूछा था, जिसका जवाब मनीषा ने गलत दिया. दूसरे पढ़ाव पर पहुंचने के बाद मनीषा के पास सभी लाइफलाइन्स भी खत्म हो गई थीं. 

यह था प्रश्न
कंप्यूटर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले किस अग्राणी वैज्ञानिक को पचास पाउंड के ब्रिटिश नोट पर दिखाया गया है?
- चार्ल्स बैबेज
- एडा लवलेस
- ऐलिन ली
- एलन ट्यूरिंग

बता दें कि मनीषा शर्मा ने ऐलिन ली पर लॉक किया था, जो गलत जवाब था. इसका सही जवाब था एलन ट्यूरिंग. टीवी की दुनिया में इन दिनों महानायक अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' छाया हुआ है. इससे पहले हॉटसीट पर एक 'पोस्टमैन' पहुंचा था. उन्होंने अमिताभ के साथ अपने संघर्ष की कहानी साझा की. कंटेस्टेंट कहता है- 'केबीसी की मदद से एयरप्लेन में पहली बार बैठा हूं. होटल में शावर की सुविधा थी, घर में तो किसी तरह ठंडे पानी को गरम कर नहाते थे.  रेस्टोरेंट में पांच तरह की सब्ज‍ियां थीं. घर में तो एक ही प्रकार की सब्जी कई दिनों तक खाते हैं.' 

Advertisement

अमिताभ बच्चन को अफसोस, बोले- श्वेता-अभिषेक को बचपन में दिया कम समय, इसका दुख हमेशा रहा

कंटेस्टेंट की दास्तान ने अमिताभ का दिल छू लिया. वे मुस्कुराते हुए कहते हैं- ये भारत का आम आदमी है. प्रोमो में अमिताभ कंटेस्टेंट से 12 लाख 50 हजार रुपये का सवाल पूछते हैं, जिसपर वह शो को क्विट करने का निर्णय लेते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement