scorecardresearch
 

Tejasswi को किस रूप में देखना चाहते हैं Karan Kundra? एक्टर ने शेयर किया लाइफ का बड़ा सीक्रेट

करण कुंद्रा ने तेजस्वी संग अपने रिश्तों को लेकर कई राज खोले हैं. इंटरव्यू में करण ने बताया कि जब उन्होंने तेजस्वी को पहली बार लहंगे में देखा तो उन्हें कैसा फील हुआ. वहीं उन्होंने मीडिया के साथ एक क्यूट-सा सीक्रेट भी शेयर किया.

Advertisement
X
Karan tejasswi
Karan tejasswi

करण कुंद्रा टेलीविजन की दुनिया के हार्टथ्रॉब माने जाते हैं. तेजस्वी और करण की जोड़ी को बेहद पसंद किया जाता है. इस कपल की फैन फॉलोइंग हर जगह है. सोशल मीडिया पर अकसर ही तेजरण नाम के हैशटैग से कोई ना कोई वीडियो या फोटोज वायरल होते रहते हैं. टेलीविजन की दुनिया के फेमस कपल की लव स्टोरी के अपडेट्स जानने के लिए फैंस बेहद बेकरार रहते हैं. 

तेजस्वी पर मर मिटे करण
हाल ही में करण कुंद्रा ने तेजस्वी संग अपने रिश्तों को लेकर कई राज खोले हैं. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में करण ने बताया कि जब उन्होंने तेजस्वी को पहली बार लहंगे में देखा तो उन्हें कैसा फील हुआ. वहीं उन्होंने मीडिया के साथ एक क्यूट-सा सीक्रेट भी शेयर किया. करण ने कहा- “जब उसने नागिन की शूटिंग के दौरान के दौरान शादी का लहंगा पहना था, मैं तो तभी फिसल गया था. मेरे पास उस वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट भी है."

कपल ओपनली अपने प्यार का इजहार करने से कभी हिचकाता नहीं है. करण तेजस्वी को कई बार एक दूसरे के लिए अपनी फीलिंग्स को लेकर खुलकर बात करते देखा गया है. इसी कॉन्वर्जेशन के दौरान तेजस्वी ने कहा था, 'मुझे अच्छा लगता है जब वह डांस दीवाने जूनियर्स की शूटिंग कर रहा होता है और मैं नागिन 6 की शूटिंग कर रही होती हूं. हम एक-दूसरे से केवल 3 मिनट की दूरी पर होते हैं. बस ये जानना के वो आस पास है, हमारे लिए काफी है.' जिस पर करण कहते हैं, 'हम दोनों जानते हैं कि हम अपने काम के कारण नहीं मिल पाएंगे, लेकिन यह वास्तव में अच्छा लगता है कि हम एक दूसरे के आसपास हैं.'
 

Advertisement

आपको बता दें कि हाल ही में करण और तेजस्वी सोशल मीडिया हेटर्स का शिकार हुए थे. ट्विटर पर एक हेटर ने कुछ मैसेजेस को एडिट कर करण कुंद्रा को ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी. करण को धमकी दी गई थी कि अगर वो तेजस्वी से अलग नहीं हुए तो उन मैसेज को ऑनलाइन लीक कर दिया जाएगा. करण के मुताबिक मैसेज की भाषा काफी अपमानजनक थी. इतना ही नही, एक फैन ने करण की मौत की भी कामना का मैसेज किया था. 

 

Advertisement
Advertisement