scorecardresearch
 

BB OTT: 'फेक है अरमान-कृतिका का इंटीमेट वीडियो', ट्रोलिंग के बाद जियो सिनेमा ने दी सफाई, लेंगे एक्शन

अरमान-कृतिका मलिक के इंटीमेट वीडियो पर अब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा ने इंडिया टुडे को आधिकारिक बयान दिया है, जिसमें शो को डिफेंड किया गया है. अरमान-कृतिका के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इंटीमेट वीडियो को फेक बताया है. फेक वीडियो बनाने वाले के खिलाफ एक्शन लेने की प्लानिंग है.

Advertisement
X
कृतिका मलिक-अरमान मलिक
कृतिका मलिक-अरमान मलिक

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 ने सोशल मीडिया पर बज क्रिएट किया हुआ है. इसकी सबसे बड़ी वजह यूट्यूबर अरमान मलिक हैं. 18 जुलाई को शो में उन्हें और कृतिका को इंटीमेट होते हुए देखा गया था. मैरिड कपल का ये रोमांटिक मोमेंट कैमरे में कैद हुआ. बस फिर क्या था. अगले दिन सोशल मीडिया पर ये क्लिप तूफानी स्पीड से वायरल हुई.

फेक है इंटीमेट वीडियो

फैमिली शो में इस तरह का कंटेंट दिखाने के लिए मेकर्स को ट्रोल किया गया. शिवसेना की सचिव और प्रवक्ता, मनीषा कायंदे ने शो को बैन करने के मकसद से मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की. साथ ही अरमान मलिक की गिरफ्तारी की डिमांड रखी. इस पूरे विवाद पर अब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा ने इंडिया टुडे को आधिकारिक बयान दिया है, जिसमें शो को डिफेंड किया गया है. अरमान-कृतिका के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इंटीमेट वीडियो को फेक बताया है. फेक वीडियो बनाने वाले के खिलाफ एक्शन लेने की प्लानिंग है.

जियो सिनेमा का बयान

बयान में लिखा है- जियो सिनेमा अपने प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाले किसी भी कंटेंट की क्वॉलिटी को चेक करने के लिए अपनी सख्त प्रोग्रामिंग स्टैंडर्ड्स और गाइडलाइन्स का पालन करता है. बिग बॉस ओटीटी, जो कि जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होता है, में ऐसा कोई कंटेट नहीं था. सर्कुलेट हो रहे वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. इसमें अश्लीलता दिखाई गई है, जो कि फेक है.

Advertisement

हम जियो सिनेमा की अखंडता और दर्शकों का विश्वास बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वायरल हो रहा वीडियो नकली है. ये एक गंभीर विषय है. हमारी टीम ये पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि ये आया कहां से है. बिग बॉस ओटीटी और जियो सिनेमा के खिलाफ ऐसा अपमानजनक वीडियो बनाने और शेयर करने वाले के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

मालूम हो, जियो सिनेमा से पहले अरमान की पहली पत्नी पायल ने इंटीमेट वीडियो को फेक बताया था.

अरमान और उनकी पत्नियां पायल और कृतिका को शो में लाने की पहले दिन से काफी आलोचना हो रही है. मेकर्स पर शो में दो शादियों को प्रमोट करने का आरोप लगा. जबसे तीनों शो में आए, सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहे. पायल तो शो से बाहर हो चुकी हैं. अरमान और कृतिका शो में हैं. 2 हफ्तों बाद फिनाले है. देखना होगा इतनी सारी कंट्रोवर्सी के बाद भी क्या जनता का सपोर्ट मलिक फैमिली को मिलेगा? क्या ट्रॉफी मलिक फैमिली में जाएगी?

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement