scorecardresearch
 

'गुलमोहर ग्रैंड' के लिए गौरव चोपड़ा ने बनाया विराट कोहली जैसा लुक

लंबे बालों के लिए खास पहचान रखने वाले अभिनेता गौरव चोपड़ा ने अपने आने वाले टीवी सीरियल 'गुलमोहर ग्रैंड' में क्रिकेटर विराट कोहली जैसा दिखने के लिए अपनी जुल्फें कटवा ली हैं.

Advertisement
X
गौरव चोपड़ा
गौरव चोपड़ा

लंबे बालों के लिए खास पहचान रखने वाले अभिनेता गौरव चोपड़ा ने अपने आने वाले टीवी सीरियल 'गुलमोहर ग्रैंड' में क्रिकेटर विराट कोहली जैसा दिखने के लिए अपनी जुल्फें कटवा ली हैं.

इस सीरियल में गौरव एक खूबसूरत गठीले नौजवान अनिरुद्ध की भूमिका में दिखाई देंगे, जिसके लिए उन्हें विराट जैसा दिखना था और इसके लिए उन्हें अपने बाल छोटे करवाने पड़े. हालांकि यह उनके लिए एक कठिन फैसला था, लेकिन निर्माताओं के मनाने के बाद वह इसके लिए राजी हो गए.

कहा जा रहा है बाल छोटे करवाने के बाद से गौरव की काफी तारीफ हो रही है, लेकिन सूत्रों की मानें तो गौरव अपने बालों को फिर से लंबा करने के लिए बेसब्र हैं. स्टार प्लस के नए टीवी सीरियल 'गुलमोहर ग्रैंड' में कुल 26 एपिसोड होंगे और हर एपिसोड में एक अलग और नई कहानी होगी.

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement