scorecardresearch
 

सनम-अबीगैल के बाद ड्रग्स विवाद में आया सारा खान का नाम, एक्ट्रेस ने बताया सच

बॉलीवुड के बाद अब टेलीविजन इंडस्ट्री में भी ड्रग्स लेने के मामले सामने आ रहे हैं. खबरों के मुताबिक ड्रग्स मामले में टीवी एक्ट्रेस सारा खान और उनके दोस्त एक्टर अंगद हसीजा का नाम भी जोड़ा जा रहा है.

Advertisement
X
सारा खान
सारा खान

बॉलीवुड के बाद अब टेलीविजन इंडस्ट्री में भी ड्रग्स लेने के मामले सामने आ रहे हैं. खबरों के मुताबिक ड्रग्स मामले में टीवी एक्ट्रेस सारा खान और उनके दोस्त एक्टर अंगद हसीजा का नाम भी जोड़ा जा रहा है. खबरें है कि एनसीबी सारा खान और अंगद हसीजा को भी समन भेज सकती है.

ड्रग्स विवाद में फंसी सारा खान

इनका नाम अबीगैल से पूछताछ के दौरान सामने आया. इस सिलसिले में जब आजतक ने सारा खान से बात की तो उन्होंने कहा, "मुझे इस बात की कोई खबर नहीं हैं. मुझे भी मीडिया से ही पता चला है कि मेरा नाम इसमें शामिल है. मैंने कभी ड्रग्स नहीं लिया है. अब मेरा नाम कैसे आया और क्यूं लिया जा रहा है मैं खुद नहीं जानती. हो सकता है मैं पार्टीज में ज्यादा नजर आती हूं और पार्टी करना पसंद करती हूं इसलिए मेरा नाम जोड़ा जा रहा है. ज्यादा पार्टी करना मतलब ज़रूरी नहीं है कि आप ड्रग्स लेते हो. सच कहूं तो अभी तक मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन अगर कुछ होता है तो मैं जरूर आपको बताउंगी." 
 
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, "मैं सभी मीडिया से विनती करती हूं कि आप लोग गलत खबर मत चलाओ. जो सच है वो बोलो, ऐसे ही किसी का भी नाम उसमें मत घसीटो."

Advertisement

इन दिनों सारा खान एंड टीवी के सीरियल 'संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं' में देवी पौलमी का किरदार निभा रही हैं. मुम्बई के नजदीक नायगांव में इस सीरियल की शूटिंग चल रही है. सारा खान लगभग 13 साल से टेलीविज़न इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. स्टार प्लस के सीरियल 'सपना बाबुल का -बिदाई" से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सारा खान ने कई रियलिटी शोज भी किये हैं. अपनी पर्सनल लाइफ और बोल्ड अवतार के लिए वो सुर्खियों में रही हैं. 

अंगद हसीजा का नाम भी आया

साथ ही ड्रग्स मामले में उनके दोस्त एक्टर अंगद हसीजा का नाम भी सामने आया है. अंगद, सारा के बहुत अच्छे दोस्त हैं. सारा और अंगद साथ में स्टार प्लस के सीरियल 'सपना बाबुल का -बिदाई" में साधना और आलेख के किरदार में नजर आए थे. उसके बाद दोनों ने कई म्यूजिक वीडियो भी साथ में किया. इन दिनों अंगद हसीजा चंडीगढ़ में हैं और अपने शूट पर बिजी हैं. इस खबर की पुष्टि के लिए आज तक ने अंगद से भी बातचीत की और उन्होंने कहा, "सच कहूं तो ये खबर सुनकर मैं खुद सदमें में हूं. ऐसा कुछ भी नहीं है. ये खबर झूठी है. मेरा इससे कोई लेना देना नहीं है. मेरा नाम इसमें घसीटा जा रहा है, जो बहुत गलत है."

Advertisement

ड्रग पैडलर राहिल और अनुज केशवानी से हुई पूछताछ के दौरान कोरियोग्राफर-एक्टर सनम जोहर और उनकी पत्नी अबीगैल पांडेय का नाम सामने आया. अबीगैल से पूछताछ के दौरान सारा खान और अंगद हसीजा का नाम आया. आने वाले समय में और भी कई टीवी एक्टर्स के नाम सामने आ सकते हैं. 
 

Advertisement
Advertisement