scorecardresearch
 

मिट गया मीरा की मांग का सिंदूर

'साथ निभाना साथिया' सीरियल में आने वाला है एक और ट्विस्‍ट जिसमें होगा कुछ ऐसा कि बदल जाएगी मीरा की जिंदगी...

Advertisement
X
मीरा ने धरम को अंजाने में धक्‍का दिया
मीरा ने धरम को अंजाने में धक्‍का दिया

स्‍टार प्‍लस के सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में आ गया है एक और नया मोड़ जिसने बदल दी है मीरा की जिंदगी. मीरा और धरम की लव स्‍टोरी का खत्‍मा हो गया है. इस सीरियल में चल रहे ड्रामे को आगे बढ़ाने के लिए धरम की मौत का नया एंगल डाला गया है और उसकी मौत का इलाज लगने वाला है मीरा के ऊपर.

मीरा से अपने प्‍यार का इजहार करने गए धरम को अंजाने में मीरा धक्‍का दे देती है और वह फिसल कर छत से नीचे गिर जाता है. अब क्‍या करेगी गौरा मीरा के साथ? क्‍या मीरा को हो जाएगी जेल? ये सब देखने के लिए आपको देखना होगा इस टीवी शो का अगला एपिसोड, तब तक के लिए देखिए सास, बहु और बेटियां का ये वीडियो:

Advertisement
Advertisement