स्टार प्लस के सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में होने वाला फिर से एक नया ड्रामा. गोपी को नकली कोकिला की असलियत पता चल गई है और उसकी असली सासू मां का पता नहीं चल पा रहा है. नकली कोकिला यानि की प्रेमलता ने गोपी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है.
प्रेमलता कहने पर गोपी अपनी प्यारी बेटी मीरा को उसके ससुराल छोड़ आई हैं. गोपी को इस बात का इनता दुख हो रहा है कि उन्होंने अपने घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी है और साथ ही में वह बार-बार खुद को पागल भी कह रही हैं.
वहीं दूसरी तरफ धरम का एक्सीडेंट हो गया और इस बात को सुनकर मीरा हो गई हैं बदहवास. इनते सारे ट्विस्ट और टर्न के बाद और क्या होगा इस शो में जानने के लिए देखिए ये वीडियो: