scorecardresearch
 

BIGG BOSS: एंडी करेंगे आसिफ का ब्रेनवॉश, गौहर का बैले डांस

बिग बॉस के घर में नाराजगी और सिखाने-पढ़ाने का काम इन दिनों जोरों पर है. इसके साथ ही घर के कुछ सदस्य फुलटू मस्ती में भी लगे हुए हैं. बिग बॉस भी मजेदार टास्क देकर दिलचस्पी बढ़ाने का ही काम कर रहे हैं.

Advertisement
X

बिग बॉस के घर में ऐसे कई लोग हैं जो राजनीति का आसानी से शिकार हो सकते हैं. उनमें से एक आसिफ भी हैं. घर में सबसे नए सदस्य होने के नाते वे सबके निशाने पर हैं. आसिफ को अरमान, काम्या, तनिषा और प्रत्युषा ने किनारे कर दिया है. अरमान से लड़ाई के बाद, आसिफ खामोश हो गए और अपने आप में सिमट कर रहे गए. अधिकतर समय अकेले ही काटने लगे. शिल्पा उन्हें तसल्ली देती नजर आईं. एंडी ने दखल देने का मन बनाया और आसिफ को अपनी सलाह दे डाली. एंडी ने कहा कि वे कठपुतली न बने और अपना स्टैंड ले. एंडी पहले भी आसिफ को कंधा देते नजर आए थे.

देर शाम को बिग बॉस ने वीकली टास्क की घोषणा की. जिसमें जहन्नुम और जन्नतवासियों को अपने डांसिंग स्क्लिस दिखाने होंगे. टास्क के मुताबिक, दोनों ओर के दो सदस्यों को हमेशा गाना बजने पर गार्डन एरिया में तैयार डांस फ्लोर पर जाकर नाचना होगा. जहन्नुमवासी अपने डांस स्टेप्स को निखारने की कोशिश करते हैं जबकि बैले डांस के जरिये गौहर बेस्ट करती हैं. दिन का अंत अरमान की नाराजगी से होता है. वह तनिषा से खफा हो जाते हैं क्योंकि वे सबके सामने उनकी उम्र को लेकर मजाक बनाती हैं. अरमान तनिषा को कहते हैं कि उसे कहीं सीमा तय करनी होगी और दूसरों के असर में आने की जरूरत नहीं है.

Advertisement
Advertisement