scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: जय भानुशाली के सपोर्ट में वाइफ माही विज, कहा- 'आपके शुभचिंतक हमेशा हैं साथ'

जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ा सबने ये पाया कि जय भानुशाली बहुत सेफ गेम खेल रहे हैं और पूरी तरह से इन्वॉल्व नहीं हैं. सलमान खान ने भी इस बात का जिक्र किया था. ऐसे समय में उनकी वाइफ माही विज उनका फुल सपोर्ट कर रही हैं.

Advertisement
X
जय भानुशाली
जय भानुशाली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस 15 कंटेस्टेंट हैं जय भानुशाली
  • वाइफ माही विज कर रहीं फुल सपोर्ट

बिग बॉस 15 में कई सारे ट्विस्ट्स देखने को मिल रहे हैं. जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, इसमें कई सारे ऐसे चेंजेस आ रहे हैं जो कंटेस्टेंट्स के साथ दर्शकों को भी पूरी तरह से सरप्राइज कर दे रहे हैं. टीवी और बॉलीवुड की दुनिया में नाम कमा चुके एक्टर जय भानुशाली ने जब बिग बॉस के घर में एंटर किया था उस दौरान वे एक मजबूत दावेदार नजर आ रहे थे. मगर जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ा सबने ये पाया कि वे बहुत सेफ गेम खेल रहे हैं और पूरी तरह से इन्वॉल्व नहीं हैं. सलमान खान ने भी इस बात का जिक्र किया था. ऐसे समय में उनकी वाइफ माही विज उनका फुल सपोर्ट कर रही हैं. 

माही ने किया जय का बचाव

माही विज शुरुआत से ही जय भानुशाली का समर्थन कर रही हैं और जरूरत पड़ने पर उनके बचाव में भी आगे आई हैं. जब जय भानुशाली ने प्रतीक को अब्यूज किया था और प्रतीक रोने लग गए थे उस दौरान भी बाहर कई सारे लोगों ने जय भानुशाली को उनकी भाषा की मर्यादा को लेकर पाठ पढ़ाया था. मगर उस दौरान भी माही ने जय का सपोर्ट किया था. अब माही ने जय के समर्थन में एक पोस्ट शेयर की है.

 

इस पोस्ट में माही ने लिखा है कि- लोग आपकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे. आपको तनाव में लाने की कोशिश करेंगे. मगर ये लोग कभी भी आपके जीवन से आपकी अच्छाइयां नहीं छीन सकते. इससे फर्क नहीं पड़ता कि वे आपको किस तरह से तोड़-मरोड़ कर समाज के सामने रख रहे हैं मगर वे आपके अच्छे चाहने वालों को आपके शुभचिंतकों को आपकी तारीफ करने वालों को कभी भी आपसे अलग नहीं कर सकते. अपके शुभचिंतक हमेशा आपके लिए रहेंगे. 

Advertisement

Bigg Boss 15: 'विशाल-जय भानुशाली के बीच भड़की 'आग', एक दूसरे संग की हाथापाई-दिया जोर का धक्का

जय के गेम से खुश नहीं सलमान

कई सारे लोग माही की पोस्ट पर जय का समर्थन कर रहे हैं. एक्ट्रेस निशा रावल भी माही की बात से एग्री करती हैं. उनका कहना है कि- 'मैं इस बात पर आपसे ज्यादा इत्तेफाक रखती हूं. मेरी तरफ से ढेर सारा समर्थन.' बता दें कि जय भानुशाली वो पहले कंटेस्टेंट थे जिसे सलमान खान ने पब्लिक से इंट्रोड्यूस कराया था. इसके लिए सलमान खान खुद बिग बॉस जंगल के अंदर तक आए थे. उन्हें भी जय से बहुत उम्मीदें थीं मगर पिछसे कुछ वीकेंड का वार में जिस तरह से सलमान ने जय से इंटरैक्ट किया है वो देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि सलमान खान भी जय के गेम से संतुष्ट नहीं हैं. 

Advertisement
Advertisement