scorecardresearch
 

Bigg Boss 15, 6 Jan 2022 Written Updates: जीती बाजी हारे Pratik Sehajpal, टिकट टू फिनाले जीतने के करीब Shamita Shetty

बिग बॉस में फिनाले के पांचवें दावेदार के लिए टास्क चल रहा है. जिसमें निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल एक भी राउंड ना जीतकर इस दौड़ से बाहर हो गए हैं. तेजस्वी प्रकाश, अभिजीत बिचुकले और शमिता शेट्टी टास्क में बने हुए हैं. चलिए जानते हैं बीते एपिसोड में क्या क्या धमाल मचा.

Advertisement
X
प्रतीक सहजपाल
प्रतीक सहजपाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्या शमिता को मिलेगा टिकट टू फिनाले
  • जीतते जीतते हार गए प्रतीक सहजपाल
  • नाराज हुईं देवोलीना

बिग बॉस 15 में अभी तक 4 कंटेस्टेंट्स को टिकट टू फिनाले मिल चुका है. शो में पांचवें दावेदार के लिए टास्क चल रहा है. जिसमें निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल एक भी राउंड ना जीतकर इस दौड़ से बाहर हो गए हैं. तेजस्वी प्रकाश, अभिजीत बिचुकले और शमिता शेट्टी टास्क में बने हुए हैं. चलिए जानते हैं बीते एपिसोड में क्या क्या धमाल मचा.

शमिता-अभिजीत में हुई जिद्दी होने पर बहस
गुरुवार का एपिसोड शुरू होता है अभिजीत बिचुकले और शमिता शेट्टी की बहस के साथ. जहां शमिता को बताना था कि अभिजीत उनसे ज्यादा जिद्दी हैं. टास्क के दौरान अभिजीत की बातें बाकी घरवालों को हंसने का भी मौका देती है. ये बाजी अभिजीत हारते हैं और शमिता शेट्टी जीतती हैं. 

एक फिल्म की कितनी फीस लेते हैं Bhojpuri स्टार्स? सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

प्रतीक ने अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी

दूसरी बहस होती है प्रतीक सहजपाल और अभिजीत बिचुकले के  बीच. प्रतीक को ये साबित करना था कि अभिजीत में उनसे ज्यादा अहंकार है. बहस के बाद जजेज भी प्रतीक सहजपाल को सपोर्ट कर रहे थे. लेकिन प्रतीक सहजपाल ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारते हुए अभिजीत के खिलाफ जाने वाली बात पर जजेज को पॉइंट देने से मना किया. अंत में हुआ ये कि जजेस का फैसला प्रतीक के खिलाफ गया और अभिजीत जीत गए. प्रतीक जीती बाजी हार गए.

Advertisement

फुलऑन होगा एंटरटेनमेंट, जब OTT पर रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज, बिल्कुल ना करें मिस
 

जजेज से फैसले से निराश निशांत भट्ट

इसके बाद बहस हुई निशांत और शमिता शेट्टी के बीच. निशांत को प्रूप करना था कि शमिता उनसे तेज लाउडस्पीकर हैं. जजेज खुद लाउस्पीकर वाले पॉइंट पर कंफ्यूज दिखे. उन्होंने इस राउंड में शमिता शेट्टी को जिताया. इस बात से निशांत काफी नाराज भी दिखे. वे जजेज के फैसले से खुश नहीं थे.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

करण-तेजस्वी के बीच आएगी दरार

कुल मिलाकर शमिता के पास 2 पॉइंट, अभिजीत के पास एक और तेजस्वी प्रकाश के पास एक पॉइंट है. अपकमिंग एपिसोड में देखना होगा किसे टिकट टू फिनाले का पांचवीं दावेदारी मिलती है. आने वाले एपिसोड में शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश के बीच लड़ाई होगी. टास्क में शमिता को फेवर करने पर करण और तेजस्वी के बीच भी ठनेगी.


 

Advertisement
Advertisement