scorecardresearch
 

क्या Bigg Boss में दोबारा दिखेंगे आसिम रियाज? एक्टर की पोस्ट को देख कंफ्यूज हुए फैंस

आसिम रियाज ने अपने डैपर लुक में एक फोटो शेयर की है. जिसमें लिखा है आसिम रियाज पेश करते हैं बिग बॉस. पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- बिग बॉस. इस रविवार 8 अगस्त को आसिम स्कवॉड तैयार हो जाइए नए बैंगर के लिए. इस पोस्ट को देखने के बाद कई लोग ये कयास लगाने लगे कि आसिम बिग बॉस के नए सीजन में आने वाले हैं.

Advertisement
X
आसिम रियाज
आसिम रियाज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस से पॉपुलर हुए आसिम रियाज
  • बेहतरीन रैपर भी हैं आसिम रियाज
  • 8 अगस्त को रिलीज होगा आसिम का बिग बॉस

8 अगस्त से बिग बॉस ओटीटी शुरू होने जा रहा है. इस बीच एक्स कंटेस्टेंट आसिम रियाज ने एक नया पोस्ट कर अपने फैंस को कंफ्यूज कर दिया है. आसिम के इस पोस्ट को देखने के बाद कयास तेज हैं कि क्या आसिम रियाज फिर से बिग बॉस हाउस में जा रहे हैं. जानते हैं क्या है पूरा माजरा.

आसिम के बिग बॉस में जाने का सच क्या?
आसिम रियाज ने अपने डैपर लुक में एक फोटो शेयर की है. जिसमें लिखा है आसिम रियाज पेश करते हैं बिग बॉस. पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- बिग बॉस. इस रविवार 8 अगस्त को आसिम स्कवॉड तैयार हो जाइए नए बैंगर के लिए. इस पोस्ट को देखने के बाद कई लोग ये कयास लगाने लगे कि आसिम बिग बॉस के नए सीजन में आने वाले हैं. फिर मामले की तह तक जाने के बाद मालूम पड़ा कि आसिम का नया रैप सॉन्ग बिग बॉस रिलीज होने वाला है. इसी का पोस्टर आसिम ने शेयर किया है.

सालों से कर रहे डेट, कब हिना खान से करेंगे शादी? बॉयफ्रेंड रॉकी ने दिया जवाब
 

आसिम ने अपने कैप्शन में #rapsong भी लिखा है, जिससे साफ होता है कि आसिम रियाज यहां बिग बॉस की बात नहीं कर रहे. वे अपने ब्रैन्ड न्यू सॉन्ग बिग बॉस को लेकर फैंस को बता रहे हैं. जो कि 8 अगस्त को रिलीज हो रहा है. हालांकि अपने गाने को प्रमोट करने का उन्होंने अच्छा तरीका सोचा है. 8 अगस्त को ही बिग बॉस ओटीटी लॉन्च हो रहा है. बिग बॉस को लेकर बने बज का आसिम ने अपने सॉन्ग प्रमोशन में भी फायदा उठा लिया. 

Advertisement

रीयूनियन के बाद पति निक जोनस से दूर नहीं रह पा रहीं प्रियंका चोपड़ा, शेयर किया फोटो
 

आसिम के इस पोस्ट पर उनके भाई उमर रियाज ने कमेंट किया है. फैंस आसिम रियाज के नए रैप सॉन्ग को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. आसिम रियाज के लुक की भी तारीफ हो रही है. इससे पहले आसिम ने अपने जन्मदिन पर रैप सॉन्ग स्काई हाई को लॉन्च किया था. आसिम के इस गाने को शानदार रिस्पॉन्स मिला था. आसिम को बिग बॉस ने लाइमलाइट दी. वे सीजन 13 में फर्स्ट रनरअप बने थे. 

 

Advertisement
Advertisement