scorecardresearch
 

Ankita Lokhande ने दोस्तों संग की पूल पार्टी, पिंक स्विमसूट में दिखीं ग्लैमरस

अंक‍िता ने अपने इंस्टाग्राम पर दोस्तों के साथ एक मोंटाज वीड‍ियो शेयर किया है, जिसमें अंक‍िता स्व‍िमसूट और बाकी सब बिक‍िनी में नजर आ रही हैं. अंक‍िता ने प‍िंक एंड व्हाइट कलर की चेक प्र‍िंटेड स्व‍िमसूट पहनी है, साथ में काउबॉय हैट लगा रखी है. इस वीड‍ियो में वे अपनी मां के साथ भी पोज देती नजर आईं.

Advertisement
X
अंक‍िता लोखंडे दोस्तों के साथ
अंक‍िता लोखंडे दोस्तों के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अंक‍िता लोखंडे की पूल पार्टी
  • स‍िजल‍िंंग लुक में दिखीं एक्ट्रेस

अंक‍िता लोखंडे अपनी न्यूली मैर‍िड लाइफ का हर पल खूब एंजॉय कर रही हैं. शादी के बाद उन्होंने पति व‍िक्की जैन के साथ अपना बर्थडे मनाया, फिर क्रिसमस और अब न्यू ईयर भी काफी धमाकेदार रहा. एक्ट्रेस ने न्यू ईयर पर अपने स‍िजल‍िंग लुक्स शेयर कर फैंस को ट्रीट दी है. उन्होंने अपने दोस्तों के साथ पूल पार्टी की है जिसमें अंक‍िता प‍िंक एंड व्हाइट स्व‍िमव‍ियर में बेहद स्टन‍िंग लग रही हैं. 

अंक‍िता ने अपने इंस्टाग्राम पर दोस्तों के साथ एक मोंटाज वीड‍ियो शेयर किया है, जिसमें अंक‍िता स्व‍िमसूट और बाकी सब बिक‍िनी में नजर आ रही हैं. अंक‍िता ने प‍िंक एंड व्हाइट कलर की चेक प्र‍िंटेड स्व‍िमसूट पहनी है, साथ में काउबॉय हैट लगा रखी है. इस वीड‍ियो में वे अपनी मां के साथ भी पोज देती नजर आईं. उन्होंने इसे साझा कर लिखा- 'ये साल और भी ताकतवर, हिम्मती, दया से भरा होगा जिसे कोई नहीं रोक सकता...ये साल धमाकेदार होगा...क्या बोलती हो लड़क‍ियों?'

Milind Soman ने पत्नी Ankita संग लगाई 110 Km की दौड़, यूनिक अंदाज में की पार्टी

प्लास्टर चढ़े पैर के साथ भी किया खूब एंजॉय 

इससे पहले अंक‍िता ने पति व‍िक्की संग पूल पार्टी की झलक दिखाई थी. अपनी प्लास्टर चढ़े पैर के साथ भी उन्होंने खूब एंजॉय किया है. स्व‍िम‍िंग पूल साइड पति की बांहों में बांहे डालकर अंक‍िता का रोमांट‍िक मोमेंट भी नजर आया. 

Advertisement

Varun Dhawan ने पैर छूकर लिया पापा डेविड धवन का आशीर्वाद, ऐसे किया साल 2022 का आगाज

नए साल का मनाया जश्न 

पूल पार्टी के अलावा भी अंक‍िता ने अपने दोस्तों और पर‍िवार के साथ नए साल का खुलकर जश्न मनाया. उन्होंने इसका वीड‍ियो और फोटोज शेयर की हैं. ब्लैक ड्रेस में अंक‍िता कमाल की नजर आईं, वहीं व‍िक्की प्रिंटेड स्वेटर और ब्लैक डेन‍िम्स में जंच रहे थे. अंक‍िता और व‍िक्की ने 14 दिसंबर को ग्रैंड वेड‍िंग की थी. उनकी शादी के वीड‍ियोज और फोटोज इंटरनेट पर कई दिनों तक वायरल हुए थे.    

 

Advertisement
Advertisement