बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम और फिट एक्टर ऋतिक रोशन ने अपने नए साल का आगाज किलर लुक के साथ किया. नए साल पर ऋतिक रोशन की शर्टलेस सेल्फी ने उनके लाखों फैंस के दिन को यादगार बना दिया. उन्हीं में से एक हैं टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम कविता कौशिक. ऋतिक रोशन की शर्टलेस सेल्फी देखकर जहां लाखों फैंस की धड़कनें तेज हो गईं, तो वहीं कविता कौशिक भी उनपर अपना दिल हार बैठीं.
ऋतिक रोशन की शर्टलेस फोटो पर आया कविता कौशिक का दिल
कविता कौशिक ने ऋतिक रोशन की शर्टलेस सेल्फी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर करके एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है. ऋतिक रोशन की हॉट फोटो संग कविता कौशिश का कैप्शन चर्चा में बना हुआ है. कविता ने ऋतिक रोशन का फोटो शेयर करते हुए लिखा- मतबल....क्या करूं? पति को टीले से धक्का दे दूं क्या?
Matlab... kya karu ? Pati ko teeley se dhakka de du ? 😍 https://t.co/FX1SC8wYpN
— Kavita Kaushik (@Iamkavitak) January 1, 2022
कविता की पोस्ट पर फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट
कविता कौशिक की इस मजेदार पोस्ट पर उनके फैंस भी खूब मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बीच समंदर में फेंकना भी एक ऑप्शन है.
Beech samundar mein phekna is also an option
— Sonia Singh (@thesinghsonia) January 1, 2022
वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- बेकसूर पति को टीले से धक्का देना फनी नहीं है.
Bekasur pati ko teeley sey dhakka dena is not funny pic.twitter.com/V5wGqVBTdv
— Ãśhutosh7 #©®803+#Factos👀 (@ashutosh7_yadav) January 1, 2022
कविता कौशिक की बात करें तो अपने टीवी शो एफआईआर में अपने रोल को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं. एफआईआर शो टीवी के सबसे सक्सेसफुल शोज में शुमार किया जाता है. शो में एक्ट्रेस कविता कौशिक ने इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का रोल निभाया था. शो को बहुत पसंद किया गया. इस शो में आमिर अली, गोपी भल्ला और कीकू शारदा भी अहम रोल में थे.
2022 के पहले दिन शर्टलेस हुए Ranveer Singh, किलर लुक में एब्स फ्लॉन्ट करते आए नजर
मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रहे ऋतिक
वहीं, ऋतिक रोशन की बात करें तो वो इन दिनों मालदीव में फैमिली संग वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. ऋतिक ने नए साल का वेलकम भी मालदीव में किया. यहीं पर ली हुए शर्टलेस सेल्फी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की, जिसमें उनके सेक्सी लुक को देखकर उनके लाखों फैंस की धड़कने थमी रह गईं, उन्हीं में से एक टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक भी हैं.