scorecardresearch
 

TV की पॉपुलर एक्ट्रेस ने झेले कई रिजेक्शन्स, सालों बाद छलका दर्द, बोली- ये इंडस्ट्री...

टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने अपने स्ट्रगल्स पर बात की है. एक्ट्रेस का कहना है कि इंडस्ट्री में पहचान बनाना उनके लिए आसान नहीं था. उन्होंने काफी रिजेक्शन्स झेले हैं, मगर कभी खुद को कमजोर नहीं पड़ने दिया.

Advertisement
X
आकांक्षा पुरी ने अपने स्ट्रगल्स पर बात की ( Photo: Instagram @akanksha8000)
आकांक्षा पुरी ने अपने स्ट्रगल्स पर बात की ( Photo: Instagram @akanksha8000)

आकांक्षा पुरी टीवी टाउन की फेमस एक्ट्रेस हैं. वो जल्द ही ओटीटी शो 'रोज गार्डन' में दिखाई देने वाली हैं. मगर एक्ट्रेस के लिए शोबिज में पहचान बनाना आसान नहीं था. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है. अब आकांक्षा ने अपने स्ट्रगलिंग फेज पर बात की है. 

आकांक्षा पुरी ने झेली कितनी मुश्किलें?

ईटाइम्स संग बातचीत में आकांक्षा पुरी ने बताया कि जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था, तब उनका कोई गॉडफादर नहीं था. करियर की शुरुआत में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. 

एक्ट्रेस बोलीं- शुरुआत में मेरे लिए सबसे बड़ा चैलेंज खुद पर होने वाले संदेह पर काबू पाना था. इंडस्ट्री हर एक दिन आपके धैर्य और कॉन्फिडेंस का इम्तिहान लेती है. पहले में रिजेक्शन्स को दिल पर ले लेती थी. लेकिन फिर धीरे-धीरे वक्त के साथ मुझे एहसास हुआ कि हर एक 'न' आपको सही 'हां' पर ले जाती है. 

'आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो मुझे एहसास होता है कि वो सारी चुनौतियां मेरे लिए ब्लेसिंग्स की तरह थीं, क्योंकि उन्होंने मुझे इमोशनली स्ट्रॉन्ग और निडर बनाया है. '

किसकी शुक्रगुजार हैं आकांक्षा?

Advertisement

आकांक्षा ने आगे कहा- एक एक्टर को हर प्रोजेक्ट और परफॉर्मेंस के साथ खुद को साबित करना पड़ता है. आज मुझे ये देखकर गर्व होता है कि मैंने अपने करियर में जो भी इज्जत, प्यार और नाम कमाया है, वो अपनी मेहनत के दम पर ही पाया है. मैं जमीन से जुड़े रहने में यकीन रखती हूं. मैं चाहती हूं कि मेरा काम मेरे लिए बोले. मैं दर्शकों की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे वैसे ही प्यार दिया जैसी मैं हूं. 

मीका सिंह संग क्यों टूटा आकांक्षा का रिश्ता?

आकांक्षा पुरी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक समय पर उनका नाम सिंगर मीका सिंह संग भी जुड़ चुका है. दरअसल, एक्ट्रेस ने 'स्वयंवर: मीका दी वोटी' में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री की थी. वो शो की विनर बनी थीं. मीका ने लास्ट में आकांक्षा को चुना था. हालांकि, शो में उन्होंने सिर्फ सगाई की थी. उनका कहना था कि वो शादी से पहले एक दूसरे को समझना चाहते हैं. मगर फिर शो खत्म होने के बाद दोनों का रिश्ता शादी तक पहुंचने से पहले ही टूट गया था. टीवी एक्टर पारस छाबड़ा संग भी आकांक्षा लंबे समय तक रिश्ते में थीं. मगर उन दोनों का रिलेशनिशप भी आगे बढ़ नहीं पाया था.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो आकांक्षा सीआईडी, विघ्नहर्ता गणेश जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. 'बिग बॉस ओटीटी 2' में भी उन्होंने पार्टिसिपेट किया था. मगर वो शुरुआत में ही शो से बाहर हो गई थीं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement