scorecardresearch
 

मौनी रॉय के बाद नई 'नागिन' का तांडव करेगा फैंस को इंप्रेस? ऐसा है लुक

इस बार नागिन-3  की स्टारकास्ट पूरी तरह बदल दी गई है. इसमें करिश्मा तन्ना, अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति, रजत टोकस, पर्ल वी पुरी मुख्य रोल में नजर आएंगे.

Advertisement
X
अनीता हसनंदानी
अनीता हसनंदानी

नागिन-3 के पहले दो एपिसोड ऑनएयर हो चुके हैं. शो को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. पिछले सीजन में उन्हें मौनी रॉय तांडव करते हुई नजर आई थीं. लेकिन इस सीजन में वे नई नागिनों को तांडव करते देखेंगे. अनीता हसनंदानी ने इंस्टा पर अपनी तांडव करते हुए फोटो शेयर की है.

पिछले सीजन में नागिन बनीं मौनी रॉय ने अपने दमदार तांडव डांस से दर्शकों की वाहवाही लूटी थी. उनके डांसिंग स्किल्स और एक्सप्रेशन शानदार नजर आए थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि नई नागिन बनीं अनीता हसनंदानी अपने तांडव डांस के दर्शकों को कितना इंप्रेस कर पाएंगीं.

Dance to express not to impress. #tandav #naagin3

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on

@anitahassanandani in her tandav sequence from #naagin3

Advertisement

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

नागिन-3 की कहानी का खुलासा, #MeToo कैंपेन से है कनेक्शन

कुछ समय पहले एकता कपूर ने नागिन-3 की स्टोरी का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था, नागिन-3 का कनेक्शन #MeToo से है. ये एक बदले की कहानी है. जहां एक लड़की 5 लोगों से बदला लेगी क्योंकि उन्होंने उसके साथ रेप करने की कोशिश की. इसलिए इसमें #MeToo कैंपेन का थोड़ा बहुत एंगल है क्योंकि लोग ऐसी धारणा रखते हैं कि महिलाएं अपनी आवाज दबा देंगी. लेकिन सीरियल में महिला को बदला लेते हुए दिखाया जाएगा.

'नागिन' अनीता हसनंदानी को देख नहाना भूल गया ये बिग बॉस कंटेस्टेंट

इस बार शो की स्टारकास्ट पूरी तरह बदल दी गई है. नागिन-3 में करिश्मा तन्ना, अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति, रजत टोकस, पर्ल वी पुरी मुख्य रोल में नजर आएंगे. पिछले सीजन में नागिन के रोल में मौनी रॉय और अदा खान थीं.

Advertisement
Advertisement