नागिन-3 टीवी पर 2 जून से ऑनएयर होगा. शो को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त माहौल बना हुआ है. नागिन सीरियल के पिछले दो सीजन में काम कर चुकीं एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने तीसरे सीजन को पहले 2 पार्ट्स से कहीं ज्यादा बड़ा बताया है.
उनका कहना है, ''नागिन-3 पहले से कहीं ज्यादा बड़ा होगा और नई नागिनों का रूप और शानदार होगा. मैंने शो कभी नहीं छोड़ा. मेरा किरदार सीमित था. इस सीजन में पूरी नई कहानी है. इस शो की नागिनें बहुत पहले से जानी पहचानी हैं, उन्होंने पहले भी कुछ शानदार शो में काम किया है और वे अपने काम की वजह से जानी जाती हैं. वे शानदार लग रही हैं."
खुद को कैसे टेंशन फ्री रखती हैं नागिन-3 की ये एक्ट्रेस? जानें
आशका ने शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर की भी जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा, ''एकता कपूर जो भी करती हैं, वे बेस्ट करती हैं. यह सीजन पहले से और बड़ा होगा"
इस बार शो की स्टारकास्ट पूरी तरह बदल दी गई है. नागिन-3 में करिश्मा तन्ना, अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति, रजत टोकस, पर्ल वी पूरी मुख्य रोल में नजर आएंगे. पिछले सीजन में नागिन के रोल में मौनी रॉय और अदा खान थीं.
नागिन-3 के सेट पर होगा 'वीरे दी वेडिंग' का प्रमोशन, देखें वीडियो
बता दें, नागिन 3 को जानी दुश्मन की कहानी से रिलेट किया गया है. जानी दुश्मन में अरमान कोहली ने नागराज की भूमिका निभाई थी जो मनीषा कोइराला की मौत का बदला लेने के लिए सभी का दुश्मन बनता है.