scorecardresearch
 

नागिन-3 की कहानी का खुलासा, #MeToo कैंपेन से है कनेक्शन

 नागिन-3 में करिश्मा तन्ना, अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति, रजत टोकस, पर्ल वी पूरी मुख्य रोल में नजर आएंगे.

Advertisement
X
नागिन-3 का पोस्टर
नागिन-3 का पोस्टर

टीवी का सबसे पॉपुलर शो नागिन-3 एक दिन बाद ऑनएयर होने वाला है. शो की कहानी और नई नागिनों के लुक को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बरकरार है. इस बार शो में तीन नागिनें हैं. करिश्मा तन्ना और अनीत हसनंदानी का लुक पहले ही रिलीज किया जा चुका है. अब एक्ट्रेस सुरभि ज्योति जो कि तीसरी नागिन बनी हैं, उनका लुक भी सामने आ गया है.

एकता कपूर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर तीसरी नागिन यानि सुरभि ज्योति का लुक रिवील करते हुए मोशन पोस्टर शेयर किया है. तस्वीर में नजर आ रहीं सुरभि ज्योति का लुक काफी डेंजरस है. नीली आंखों से दुश्मनों को डराती नागिन का ये पोस्टर लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.

The media was watching #veeradiwedding n I was editing #naagin3 !!! Here it’s comes this weekend!!! #Repost @balajitelefilmslimited with @get_repost ・・・ Excitement to the countdown #Repost @colorstv with @get_repost ・・・ Only three days to go for the drama and thrill, to begin with, #Naagin3! Our excitement level is a soaring 100+. What about you guys? @karishmaktanna @anitahassanandani @surbhijyoti @ektaravikapoor @chloejferns @muktadhond

Advertisement

A post shared by Ekta❤️myVEERES (@ektaravikapoor) on

खुद को कैसे टेंशन फ्री रखती हैं नागिन-3 की ये एक्ट्रेस? जानें

हाल ही में एकता कपूर ने शो की स्टोरी का खुलासा किया. उन्होंने कहा, नागिन-3 का कनेक्शन #MeToo से है. ये एक बदले की कहानी है. जहां एक लड़की 5 लोगों से बदला लेगी क्योंकि उन्होंने उसके साथ रेप करने की कोशिश की. इसलिए इसमें #MeToo कैंपेन का थोड़ा बहुत एंगल है क्योंकि लोग ऐसी धारणा रखते हैं कि महिलाएं अपनी आवाज दबा देंगी. लेकिन सीरियल में महिला को बदला लेते हुए दिखाया जाएगा.

नागिन-3 के सेट पर होगा 'वीरे दी वेडिंग' का प्रमोशन, देखें वीडियो

बता दें, इस बार शो की स्टारकास्ट पूरी तरह बदल दी गई है. नागिन-3 में करिश्मा तन्ना, अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति, रजत टोकस, पर्ल वी पूरी मुख्य रोल में नजर आएंगे. पिछले सीजन में नागिन के रोल में मौनी रॉय और अदा खान थीं. नागिन-3, 2 जून से कलर्स चैनल पर ऑनएयर होगा. सीरियल शनिवार और रविवार को रात 8 बजे प्रसारित किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement