scorecardresearch
 

कोरोना की वजह से विभा छिब्बर ने छोड़ा छोटी सरदारनी? एक्ट्रेस ने बताया

आजतक से खास बातचीत में विभा छिब्बर ने कहा “मैं बिलकुल ठीक हूं, मुझे कुछ भी नहीं हुआ है, डॉक्टर ने मुझे बोला है क‍ि ये डेड कोविड है क्योंकि जब मैंने टेस्ट करवाया तब निगेटिव आया था और फिर जब मुझे दोबारा शूटिंग पर जाना था तब मैंने दोबारा टेस्ट करवाया था. तो उसमें वो पॉज‍िट‍िव आया और मेरी वैल्यू 28 है.''

Advertisement
X
व‍िभा छ‍िब्बर
व‍िभा छ‍िब्बर

छोटी सरदारनी में विभा छिब्बर की एंट्री होने वाली थी लेकिन अब वो ये शो नहीं कर रहीं है. दरअसल, विभा कोरोना पॉज‍िट‍िव पाई गई हैं. लेक‍िन शो में एंट्री लेने की बात पर विभा ने कहा कि उन्होंने खुद ही शो करने से मना किया है. 

आजतक से खास बातचीत में विभा छिब्बर ने कहा “मैं बिलकुल ठीक हूं, मुझे कुछ भी नहीं हुआ है, डॉक्टर ने मुझे बोला है क‍ि ये डेड कोविड है क्योंकि जब मैंने टेस्ट करवाया तब निगेटिव आया था और फिर जब मुझे दोबारा शूटिंग पर जाना था तब मैंने दोबारा टेस्ट करवाया था. तो उसमें वो पॉज‍िट‍िव आया और मेरी वैल्यू 28 है. उस वक्त अगर मैं बाहर जाती तो ये खबर फैल जाती. जरा सा भी कुछ होता तो मैं खुद ही शूट पर नहीं जाती. वैसे भी आजकल कुछ ना हो फिर भी उसके नाम से ही डर लग जाता है लेकिन कोरोना को लेकर और मेरी हेल्थ को लेकर मैं कुछ भी कमेंट नहीं करना चाहूंगी इस समय.” 

विभा को इस एक्ट्रेस ने क‍िया र‍िप्लेस 

बता दें की विभा सीरियल छोटी सरदारनी में एक नए अंदाज में एंट्री करने वाली थीं. लेकिन अब वो शो का हिस्सा नहीं होंगी, उन्हें रिंकू धवन ने रिप्लेस किया है. इसपर उन्होंने कहा “छोटी सरदारनी के लिए मैंने खुद ही मना कर दिया है, मेरा बहुत कट टू कट हो रहा था और पहले भी ऑफर आया था तो मैंने सोचा कर लेती हूं लेकिन फिर मैनेज नहीं हो पाया.'' 

Advertisement

तारक मेहता फेम निधि भानुशाली ने फ्लॉन्ट किया टोंड फिगर, देखे तस्वीरें

एक महीने इस शो के ल‍िए की शूट‍िंंग  

''मैंने ही मना कर दिया छोटी सरदारनी करने से. शो में अब मैं नहीं हूं तो जाह‍िर सी बात है कि वे लोग मुझे रिप्लेस करेंगे ही. मैं फ़िलहाल मुंबई में अपने घर में हूं. कुछ दिन पहले मैं राजकोट गई थी शूट के लिए. एक महीने पहले मैंने सब टीवी के शो तेरा यार हूं मैं, में कैमियो भी किया है.”

 

Advertisement
Advertisement