scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

रात भर वीडियो कॉल ऑन करके सोती हैं श्वेता तिवारी, बताई वजह

श्वेता तिवारी
  • 1/8

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों केपटाउन में हैं. वो वहां शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग में बिजी हैं. श्वेता ने अपने करियर में काफी कुछ अचीव किया है. उनकी एक्टिंग भी काफी पसंद की जाती है. वहीं पर्सनल लाइफ में श्वेता दो बच्चों (पलक और रेयांश) की मां है. वो पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बनाकर चलती हैं. 
 

श्वेता तिवारी
  • 2/8

अब टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में श्वेता ने अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए कहा- 'रात में हम वीडियो कॉल ऑन करके सोते हैं ताकि हम जब उठे तो एक-दूसरे को देख सके. जब भी हमें मौका मिलता है हम बात करते हैं. मैं अपनी बेटी से हर स्टंट से पहले और बाद में बात करती हूं ताकि बता सकूं कि मुझे कितना डर लगा.'

श्वेता तिवारी
  • 3/8

'मेरा बेटा चाहता है कि मैं उसे एक हिप्पोपोटामस दिलवा दूं, जिसे वो hippomonatus कहता है. तो अगर किसी एपिसोड मुझे हिप्पोपोटामस से मिलने का मौका मिलता है, तो मैं उसे घर ले जाने वाली हूं, क्योंकि मेरा बेटा इसे चाहता है. (हंसते हुए)'
 

Advertisement
श्वेता तिवारी
  • 4/8

आगे अपने काम के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- 'वास्तव, में ये हम सभी के लिए एक कठिन समय रहा है. जबकि मैं अपने बच्चों और परिवार के साथ बिताए क्वालिटी समय के लिए ग्रेटफुल हूं. मुझे एहसास हुआ कि काम करते रहना कितना महत्वपूर्ण है. अगर काम रुक जाए तो सब कुछ रुक जाता है. आपकी आय रुक सकती है, लेकिन खर्च नहीं. आपको ईएमआई और अन्य खर्चों का भुगतान करना होता है. इसलिए काम करना बहुत जरूरी था. मैं अपने स्टार्स को शुक्रिया अदा करती हूं कि आज मेरे पास काम है और मैं अपने बच्चों की देखभाल कर सकती हूं.'

श्वेता तिवारी
  • 5/8

खतरों के खिलाड़ी के बाद वो फिक्शन जॉनर में वापस काम करने की प्लानिंग कर रही हैं. उन्होंने कहा- 'जब भी मुझे किसी शो का ऑफर आता है, तो मैं अपने कैरेक्टर के ग्राफ को देखती हूं, ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि ये दिलचस्प है. और शो खत्म होने से पहले मैं ऊब न जाऊं. अगर  कुछ दिलचस्प आता है, तो मैं इसे ले लूंगा, चाहे वो निगेटिव हो या पॉजिटिव. नागिन हो या डायन हो. मैं एक डेली सोप एक्ट्रेस हूं.' 
 

श्वेता तिवारी
  • 6/8


पर्सनल फ्रंट पर हाल ही में पति अभिनव कोहली संग उनका विवाद काफी खबरों में रहा था. अभिनव और श्वेता ने ही एक-दूसरे पर काफी आरोप लगाए थे. इस पर श्वेता ने कहा- 'हर कोई अपनी जिंदगी में दिक्कतों का सामना करता है. उतार-चढ़ाव जिंदगी का हिस्सा हैं. और अगर आप अपने गोल्स, जिम्मेदारियों और प्राथमिकताओं को साइड में रखकर दिक्कतों के पीछे भागते हो तो आप जिंदगी में खोया हुआ महसूस करते हो. मेरी प्राथमिकता मेरे बच्चे हैं.'
 

श्वेता तिवारी
  • 7/8


'मैं उन पर फोकस रखूंगी और काम करती रहूंगी. क्योंकि ये ही मेरी मदद करने वाला है. मुझे किसी को कोई स्पष्टीकरण नहीं देना है क्योंकि मुझे पता है कि मेरे बच्चों के लिए क्या अच्छा है. मुझसे बेहतर कोई नहीं जानता. मैं जानती हूं कि कैसे अपने बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखना हैं. उन्हें बेहतर जीवन देना और उनकी देखभाल करना जानती हूं.'

श्वेता तिवारी
  • 8/8


'लोगों के सही या गलत से मेरी जिंदगी नहीं चल रही है. मेरी जिंदगी मेरे सही, गलत और जिसमें मेरे बच्चों की भलाई है, उस से चल रही है. मैं अपने बच्चों और अपने काम के लिए पूरी तरह से समर्पित हूं. यही वजह है कि मैं काम करती रहती हूं और आगे बढ़ती रहती हूं.' 
 

Advertisement
Advertisement