scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

गोविंदा की भांजी को पति ने किया Kiss, बांहों में लेकर लुटाया प्यार, Photos

arti singh
  • 1/8

गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह बीते कुछ दिनों से पति दीपक चौहान संग विदेश में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. आरती वेकेशन फोटोज लगातार फैंस संग भी शेयर कर रही हैं. 

(Photo: Instagram @artisingh5)

arti singh
  • 2/8

आरती ने अब पति संग चिल करते हुए नई तस्वीरें साझा की हैं. वो पति संग मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं. एक फोटो में आरती और दीपक रोमांटिक होते दिखे. दीपक पत्नी आरती को Kiss करते हुए दिखाई दिए. 

 

(Photo: Instagram @artisingh5)

arti singh
  • 3/8

आरती भी पति की बांहों में खोई हुई दिखाई दीं. हसबैंड- वाइफ की केमिस्ट्री और रोमांस ने फैंस का दिल जीत लिया है. दोनों की मिलियन डॉलर स्माइल बता रही है कि वो एक दूसरे संग कितने ज्यादा खुश हैं. 

 

(Photo: Instagram @artisingh5)

Advertisement
arti singh
  • 4/8

जींस, डेनिम जैकेट और मल्टीकलर ब्रालेट में आरती स्टनिंग लग रही हैं. ओपन हेयर और लाइट मेकअप संग उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया. आरती ने सन्गालेस भी लगाए, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं. 

 

(Photo: Instagram @artisingh5)

arti singh
  • 5/8

आरती और दीपक ने अलग-अलग लोकेशन पर रोमांटिक पोज भी दिए. दोनों एक दूसरे संग मे़ड फॉर ईच अदर लग रहे हैं. फैंस उनकी केमिस्ट्री पर दिल हार रहे हैं.  

 

(Photo: Instagram @artisingh5)

arti singh
  • 6/8

आरती संग तस्वीरें शेयर करते हुए दीपक ने कैप्शन में लिखा- जो प्यार और मैजिक आप मेरी जिंदगी में लेकर आई हो उसके लिए हमेशा शुक्रगुजार हूं. मेरी जिंदगी का प्यार, मेरी पार्टनर और मेरी बेस्ट फ्रेंड होने के लिए शुक्रिया. 

 

 

(Photo: Instagram @artisingh5)

arti singh
  • 7/8

आरती और दीपक की वेकेशन फोटोज पर फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं. फैंस दोनों को आइडल कपल बता रहे हैं. फैंस उन्हें हमेशा यूं ही साथ रहने की दुआएं भी दे रहे हैं. 

 

(Photo: Instagram @artisingh5)

arti singh
  • 8/8

आरती सिंह की बात करें तो उन्होंने अप्रैल 2024 में दीपक से शादी रचाई थी. आरती की शादी का जश्न कई दिनों तक चला था. गोविंदा भी गिले-शिकवे भुलाकर भांजी की खुशियों में शामिल हुए थे. 

 

(Photo: Instagram @artisingh5)

Advertisement
Advertisement