scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

'दुल्हन' बनीं क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती, लहंगे में सज-धजकर हुईं तैयार, दिखाई अदाएं

malti chahar
  • 1/8

बिग बॉस 19 में नजर आईं और क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर की नई तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. मालती की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. 
 

(Photo: Instagram @maltichahar)
 

malti chahar
  • 2/8

नई तस्वीरों में मालती चाहर दुल्हन के लुक में दिखाई दे रही हैं. लहंगा चोली संग उन्होंने हैवी नेकलेस कैरी किया. नेकलेस के साथ मैचिंग झुमके, माथा पट्टी और नथनी पहनकर अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट किया है. 
 

(Photo: Instagram @maltichahar)
 

malti chahar
  • 3/8

मेकअप को मालती ने काफी सटल रखा है. आंखों को ब्राउन स्मोकी टच देकर न्यूड ब्राउन लिपस्टिक लगाई है. माथे पर बिंदी लगाकर उन्होंने अपने लुक को फाइनल टच दिया. 

(Photo: Instagram @maltichahar)
 

Advertisement
malti chahar
  • 4/8

दुल्हन की तरह सजधज कर मालती चाहर ने कई अलग अंदाज में पोज दिए हैं. उनकी नजाकत और दिलकश अंदाज पर फैंस दिल हार रहे हैं. रॉयल ब्राइडल लुक में मालती किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं. 

 

(Photo: Instagram @maltichahar)
 

malti chahar
  • 5/8

मालती के नजाकत भरे अंदाज पर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. उनकी तस्वीरों के कमेंट सेक्शन में फैंस तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. मालती को कोई डीवा बता रहा है, तो कोई उन्हें रॉयल क्वीन का टैग दे रहा है. 

 

(Photo: Instagram @maltichahar)
 

malti chahar
  • 6/8

मालती की बात करें तो उन्होंने बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली थी. वो टॉप 6 में जगह बनाने में कामयाब हुईं. मालती को शो से घर-घर में खास पहचान मिली. 

 

(Photo: Instagram @maltichahar)
 

malti chahar
  • 7/8

शो में मालती का काफी बिंदास एटीट्यूड देखने को मिला था. फैंस अब उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं. 

 

(Photo: Instagram @maltichahar)
 

malti chahar
  • 8/8

बता दें कि खूबसूरती में भी मालती कई बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. वो ब्यूटी पीजेंट्स में भी हिस्सा ले चुकी हैं. हालांकि, उनके पिता चाहते थे कि वो IPS ऑफिसर बनें, लेकिन मालती ने एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में अपना करियर बनाया. वैसे आपको मालती कैसी लगती हैं?

 

(Photo: Instagram @maltichahar)
 

Advertisement
Advertisement