scorecardresearch
 

बाहुबली के निर्देशक आलिया भट्ट को फिल्म में लेने के लिए बड़ी कीमत चुकाने को तैयार

डायरेक्टर एसएस राजामौली मेगा बजट फिल्म 'RRR'की शूटिंग कर रहे हैं. रिपोर्ट की मानें तो राजामौली अपनी फिल्म में आलिया भट्ट को कास्ट करने के लिए बड़ी रकम देने के लिए तैयार है.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

डायरेक्टर एसएस राजामौली मेगा बजट फिल्म 'RRR'की शूटिंग कर रहे हैं. यह भी उनकी पिछली फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 की तरह मेगा बजट फिल्म है. इसमें जूनियर एनटीआर और रामचरण तेजा मुख्य किरदार में हैं. कुछ समय पहले चर्चा थी कि राजामौली ने फीमेल लीड के लिए तमिल, तेलुगु और बॉलीवुड एक्ट्रेस की तलाश में है. उस दौरान उन्होंने आलिया भट्ट और परिणीति चोपड़ा को अप्रोच किया था. लेकिन दोनों की भारी भरकम फीस के चलते बात नहीं पाई.

लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो राजामौली अपनी फिल्म में आलिया भट्ट को कास्ट करने के लिए बड़ी रकम देने के लिए तैयार है. बताया जा रहा है कि राजामौली ने करण जौहर के माध्यम से आलिया से संपर्क किया था. लेकिन आलिया ने कई प्रोजेक्ट्स में बिजी होने के कारण इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया.

Advertisement

View this post on Instagram

“Don’t forget to fall in love with yourself first — Carrie Bradshaw“💋

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

View this post on Instagram

कलंक 🍂

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

View this post on Instagram

शिवा और इशा 💫 #brahmastra

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की पूरी टीम शूटिंग के दूसरे शेड्यूल की तैयारी में हैं. अब अगला शेड्यूल कोलकाता में शूट किया जाएगा. इस दौरान 45 दिन शूटिंग चलेगी. सूत्रों की मानें तो फिल्म में तीन फीमेल लीड होंगी. इसके लिए वह दो एक्ट्रेस की तलाश में है. तीसरी हिरोइन की तलाश वह जुलाई के बाद करेंगे. 'RRR' का बजट लगभग 300 करोड़ बताया जा रहा है. फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद में आलीशान सेट बनाया गया है.

आलिया भट्ट कलंक फिल्म में नजर आएंगी. फिल्म में उनका लुक कैसा होगा यह जारी हो चुका है. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन कर रहे हैं. करण जौहर इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. मल्टीस्टारर फिल्म अगले माह 19 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म की स्टारकास्ट में आलिया के अलावा, वरुण धवन, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा शामिल हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement